रीवा. देवलहा जल प्रपात मऊगंज में हुए गैंगरेप मामले में एसपी नवनीत भसीन ने SIT का गठन मामले की जाँच के लिए किया है. इस जाँच टीम में मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह पटेल, नईगढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मिथलेश यादव, नईगढ़ी थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, नईगढ़ी थाने के कार्यवाहक उपनिरीक्षक उपेन्द्रनाथ तिवारी, प्रधान आरक्षक श्रीकांत द्विवेदी और आरक्षक आनंद अग्निहोत्री को शामिल किया गया है। जो मामले की पूरी जाँच करेंगे. बता दें की 16 साल के किशोरी से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने 6 के 6 आरोपियों को पकड़ लिया है. वही इनके अवैध कब्जे से बने घर को भी जमीदोज कर दिया गया हैं. मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कड़ी कार्यवाही के निर्देंश दिए हैं. पुलिस भी एक्शन मोड़ पर हैं और एक के बाद एक कार्यवाही कर रही हैं.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




