रीवा। मंगलवार को निम् आयुक्त मृणाल मीणा ने अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं निगम आयुक्त ने अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं.यह फटकार मप्र शासन कि महत्वपूर्ण सीएम हेल्पलाइन के लिए लगाई गई है. हम आपको बता दें कि निगम आयुक्त मृणाल मीना ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतो की समीक्षा बैठक ली जिसमे जो आंकड़े आये वह हैरान कर देने वाले थे. जिसमें निगम के जोनल अधिकारी एवं सहायक यंत्री व अतिक्रमण प्रभारी ने सीएम हेल्पलाइन में 300 दिवस से ज्यादा लंबित शिकायतो का ग्राफ मिला. जिसे देख निगमायुक्त भड़क उठे और 300 दिनों से लंबित शिकायतो को मात्र दो दिवस के अंदर निराकरण कर बंद कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं सीएम हेल्प लाइनो की शिकायतो में अनिमियता पाये जाने पर फटकार लगाते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
बैठक में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, प्रभारी सहायक यंत्री एसके गर्ग, पीएन शुक्ला, बीएस बुन्देला, दिलीप त्रिपाठी, उपयंत्री अम्ब्रीश सिंह, सुनील मिश्रा, श्यामसुन्दर मिश्रा, शुभम तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी अछेलाल पटेल मौजूद रहे। वहीँ म.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रीवा द्वारा महापौर अजय मिश्रा बाबा के निर्देश एवं निगम आयुक्त मृणाल मीना के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा सप्ताह (21 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022) का आयोजन शहर के विभिन्न स्थानो में किया जा रहा है। आयोजन के अनुक्रम में आज 27.09.2022 को दोपहर 3ः00 बजे से सिरमौर चौराहा, बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को लागू करने के लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया।
अभियान में व्यवसायियो को समझाइस दी गयी कि पालीथीन की जगह वैकल्पिक नॉन वोवेन बैग आदि का उपयोग करे तथा शहर के नागरिक बन्धुओ से भी अपील किया गया कि जब भी सामान खरीदने बाजार आये तो कपडे़ का थैला साथ लाये, अभियान में दुकानदारो से 14 कि.ग्रा पालीथीन भी जब्त किया गया है। अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के नोडल अधिकारी श्री एस.के.गर्ग, उपयंत्री श्री रमेश सिंह, उपयंत्री श्री अम्बरीश सिंह, अतिक्रमण प्रभारी श्री सुखेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर, एन.जी.ओ पर्यावरण वाहिनी संस्था, नगर निगम के वार्ड निरीक्षक एव उपनिरीक्षक, सफाई मित्र, सहित वार्ड के स्थानीय नागरिकगण उपस्थित होकर रीवा शहर को एक स्वच्छ संदेश दिया।




