सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। सतना जिला प्रशासन का एक अनोखा काम सामने आया है। चुनाव आयोग के 100 प्रतिशत मतदान के आदेश को इतना महत्व दिया गया कि यहां के जनपद पंचायत रामपुर की ग्राम पंचायत चूंद खुर्द के विभिन्न मतदान केन्द्रों में मुर्दों और जेल में बंद कैदियो के वोट डाले गए। अब आप सोच रहे हैं कि हम यह कैसी बाते कर रहे हैं। तो हम आपको बता रहे कि बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत रिटर्निंग ऑफीसर व जिला निर्वाचन अधिकारी करते हुए बताया गया है कि यहां पर मृतकों और कैदियों ने भी मतदान किया है।
गांव में हुई वोटिंग में मृतकों और कैदियों के अलावा अन्य राज्यों और दूसरे जिलों में रहने वाले लोगों के नाम पर भी फर्जी मतदान किया गया है। जनपद सदस्य प्रत्याशी मोतीलाल साकेत ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत चूंद खुर्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 13, 14, 15 और 16 में लगभग 416 लोगों के नाम पर फर्जी मतदान किया गया है।
इनमें उन लोगों के नाम पर भी मतदान कर दिया गया है जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर जो बाहर नौकरी कर रहे हैं और मतदान दिवस के दिन गांव में मौजूद नहीं थे।




