सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना! जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में स्कूल पढ़ने वाली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. हम आपको बता दें की छात्रा को उसके ही परिचित ने पहले बाइक में बैठाया और फिर उसके साथ रेप किया. वः उसे सूनसान जगह पर ले गया था. पीड़िता के माँ ने मामले की जानकारी होने के बाद शिकायत पुलिस से की है. हासिल जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के सेमरिया रोड के बाजू में बसे एक गांव की छात्रा के साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी दिलीप आदिवासी पिता सौखी लाल आदिवासी उम्र 24 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो की ग्राम लिलौरी बाबुपुर का rhne वाला है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि एक छात्रा स्कूल गई हुई थी। स्कूल की छूटने के बाद घर वापस लौटते समय पड़ोस के गांव की रहने वाली थी लिहाजा आरोपी ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की। छात्रा आरोपी से परिचित थी इसलिए उसके झांसे में आ कर उसकी बाइक पर बैठ गई। इसी बीच आरोपी ने मौका पाकर बाइक को छात्रा के घर की तरफ न ले जा कर खम्हरिया की तरफ मोड़ दिया और सुनसान जगह पर ले गया यहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. बेटी के स्कूल से घर न लौटने पर मां काफी परेशान हो गई जिसके बाद मां उसकी तलाश में स्कूल गई लेकिन वहां उसे जानकारी हुई की उसकी बेटी तो काफी देर पहले जा चुकी है। उसे लिलौरी का दिलीप अपनी बाइक पर ले गया है। काफी देर बाद जब बेटी घर वापस लौटी तो उसने अपनी मां को दिलीप द्वारा किए गए करतूत की पूरी जानकारी दी. मां ने कोलगवां थाना पहुंच कर दिलीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।




