रीवा।
लोग को चर्चाओं में आमतौर पर कहते यह आपने भी सुना ही होगा कि रीवा की
राजनीति समझ से परे हैं, ऐसा किसी न किसी कारण वस ही कहा जाता है क्योंकि
आम जन को समय-समय पर ऐसे मुद्दे मिलते रहते हैं। बुधवार को वेंकट भवन
पहुंचे महापौर और रीवा विधाय सहित अधिकारियों के निरीक्षण को लेकर इस तरह
की चर्चाएं तेज हो गईं। कहा जाने लगा यह भी एक रीवा की राजनीति का उदाहरण
है। क्योंकि अभी तक वेंकट भवन की ओर किसी का ध्यान नहीं था लेकिन अचानक से
राजतंत्र के समय निर्मित पुरातात्वि व ऐतिहासिक धरोहर वेंकट भवन के प्रति
अधिकारियों के साथ ही नेताओं का प्रेम उमड़ पड़ा है। एक ही दिन में दो-दो
जनप्रतिनिधि व उन दोनो के साथ अधिकारियों का पहुंचना इस बात का बड़ा उदाहरण
हैं। दरअसल साफ सफाई के नाम पर पिछले दिनों वेंकट भवन परिसर स्थित कई बड़े
दरख्त काट दिए गए गए। पेड़ काटे की खबर मीडिया में आई तो लोगों द्वारा
एतराज जताया गया। जिस पर अधिकारियों व नेताओं की धमाचौकड़ी बढ़ गई। मंगलवार
को कलेक्टर-निगमायुक्त व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया इसके बाद
कायाकल्प की बात कही। बुधवार सुबह महापौर अजय मिश्रा बाबा पहुंचे। इस दौरान
कलेक्टर मनोज पुष्प व निगमायुक्त मृणाल मीणा विभागीय अधिकारियों के साथ
पहुंचे। तो शाम को रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल वेंकट भवन का
निरीक्षण करने पहुंचे और वेंकट भवन के कायाकल्प की बात कही। नगर निगम को
पहले महापौर फिर शाम को पूर्व मंत्री ने नगर निगम को ही वेंकट भवन के
कायाकल्प की बात कही। यहा रीवा विधायक ने कहा कि वेंकट भवन का पिछले 30
सालों में उपेक्षा हुई है लेकिन अब कायाकल्प होगा। यहां सवाल यह है कि
पिछले 23 साल से तो नगर निगम में भाजपा के ही महापौर प्रदेश में 19 सालों
से भाजपा की ही सरकार है। लेकिन उपेक्षा किसने की यह बड़ा सवाल है। पूर्व
मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने व्यंकट भवन की मरम्मत एवं पुताई तथा सफाई
कराकर उसे फिर से आकर्षक बनाने के लिए कहा। उन्होंने पुरातत्व विभाग के
सहयोग से व्यंकट भवन की पुताई एवं मरम्मत कराने एवं व्यंकट भवन के पीछे
परिसर में साफ.-सफाई कराकर सुंदर लान विकसित करने तथा कैफेटेरिया स्थापित
करने के लिए कहा। उन्होंने नगर पालिक निगम को पूरे परिसर की साफ.-सफाई
कराकर इसे सुंदर एवं आकर्षित बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि
व्यंकट भवन परिसर में कैफेटेरिया विकसित होने से लोगों का आवागमन बढ़ेगा।
—————
फिर जगमंगाएंगे चांद सितारे
कलेक्टर
मनोज पुष्प ने बताया कि व्यंकट भवन के हाल की छत में लगे चाँद-सितारे पुन:
जगमगायेगें और यह भवन लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि
प्रथम चरण में व्यंकट हाल परिसर में साफ.सफाई अभियान संचालित कर इस परिसर
को स्वच्छ बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि गौरव दिवस में महिला बाल
विकास विभाग द्वारा आज 22 सितंबर को परिसर में छात्र-छात्राओं की रंगोली
एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। दूसरे चरण में लाडली लक्ष्मी
योजना के अन्तर्गत लाडलियों को और प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को
पुरस्कार वितरित किया जायेगा।
———–
श्रेय लेने पहुंचे
वहीं
अब कांग्रेसियों के बीच चर्चा है कि 30 वर्षो से वेंकट भवन की ओर
भाजपाईयों का ध्यान नहीं गया लेकिन जब महापौर अजय मिश्रा ने इसके कायाकल्प
के लिए कदम बढ़ाया तो रीवा विधायक भी पहुंच गए और इस बात का श्रेय लेने में
जुट गए कि कायाकल्प वह करा रहे हैं। कांग्रेसी यह सवाल भी कर रहे हैं कि
इतने वर्षो से वह विधायक हैं, भाजपा का ही महापौर अब तक था तो रीवा विधायक
अब तक वेंकट भवन की ओर क्यों नहीं पहुंचे और कायाकल्प नहीं कराया जैसा की
उन्होंने खुद अपने बयान में कहा कि 30 वर्षो से वेकंट भवन की उपेक्षा हुई।
०००००००००००




