रीवा। अवैध कब्जा के खिलाफ सीएमओ गोविंदगढ़ हेमंत त्रिपाठी सहित उनकी टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्यवाही की है। करीब 15 वर्षो से काबिज अतिक्रमणकारियों को गुरुवार को करीब 4 घंटे चली कार्यवाही में हटा दिया गया। इस दौरान दर्जन भर अतिक्रमणकारियों के साथ-साथ गोविदंगढ़ क्षेत्र में अस्थाई अवैध कब्जों को भी तोड़ा गया। बताया गया कि दोपहर करीब 12 बजे पहुंची टीम ने करीब साढ़े चार बजे तक अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमणकारियों द्वारा मनमानी अवैध कब्जा किया गया था जिससे जनता परेशान थी, बताया गया कि यहां मादक पदार्थो की बिक्री सहित अन्य कई अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देने की चर्चाएं लंबे समय से हो रही थी लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते इस अवैध कब्जे को नहीं हटाया जा रहा था, सीएमओ हेमंत त्रिवाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अवैध कब्जे को हटवा दिया है।
इनको हटाया गया…
सीधी तिराहा गोविंदगढ़ मे किया हुआ वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया गया अनूठे शब्द का उपयोग इसलिए किया गया क्योंकि गोविंद नगर परिषद में ऐसा पहली बार हुआ है कि अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा इतनी खुशी जाहिर की गई हो कि जब नगर परिषद का अमला अतिक्रमण गिराने के लिए निश्चित स्थान पर पहुंचा तो अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा स्वयमेव नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते का स्वागत बैंड बाजे एवं पुष्प मालाओं के साथ किया जिसमें अतिक्रमणकर्ता मोहम्मद कलीम खान शब्बीर खान, त्रिलोकी सोनी, माया यादव, शेषमणि बुनकर, रामवती बुनकर, पुरुषोत्तम पुजवा, इब्राहिम खान, आजाद खान, मोतीलाल शर्मा, इंद्रभान कुशवाहा एवं रामकृष्ण अग्निहोत्री द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया अतिक्रमण में निकली हुई सामग्री कार्यालय नगर परिषद रखी गई एवं अधिकारियों द्वारा यह भी आधार किया गया कि किस दिन अतिक्रमणकारियों ने ऐसे अतिक्रमण किया हुआ है वह अपना अतिक्रमण स्वयमेव हटा ले अन्यथा नगर परिषद द्वारा यह अतिक्रमण गिराने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
पूर्व में भी बन चुकी योजना
बता दे कि इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पूर्व में भी योजना बन चुकी है लेकिन नहीं हटाया गया। उपरोक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में हल्का पटवारी स्वामी शरण साकेत, उपयंत्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश सिंह, अमित मिश्रा, कार्तिकेय गौतम, निलेश भूरिया एवं राकेश द्विवेदी फायर ड्राइवर विजय शंकर सोनी फायरमैन रमेश उपाध्याय श्रीराम अवधिया सुरेंद्र मणि विश्वकर्मा राहुल निगम पुष्पेंद्र विश्वकर्मा एवं समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे।
00000000