रीवा। लोकायुक्त एसपी के सख्ती के बाद भी घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी अपनी करतूतो से बाज नहीं आ रहे है, रीवा में फिर एक पटवारी पर रिश्वत के मामले पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही की है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र में होंडा एजेंसी के समीप बीच सड़क में पुलिस ने की है। जानकारी के मुताबिक दुआरी हल्का पटवारी इंद्रभान द्विवेदी द्वारा नामांतरण के संबंध में दादर निवासी अमित द्विवेदी से दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके 500 रुपए पहले ही ले लिए और फिर 1500 रुपए बाद में देने की बात कही थी, बता दें कि पटवारी इंद्रभान द्विवेदी ने आवेदक को सोमवार की सुबह होंडा एजेंसी के पास रुपए के साथ बुलाया था। मामले की सूचना पूर्व में ही आवेदक अमित द्विवेदी ने लोकायुक्त पुलिस को दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरी तैयारी कर सोमवार को अमित को पटवारी को रिश्वत देने भेजा, लालची पटवारी अपने दिए गए समय के अनुसार सड़क किनारे पहुंच चुका था, जैसे ही अमित द्विवेदी ने पटवारी को रुपए दिए पुलिस ने पीछे छापा मार दिया और पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा। 1500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक बीच सड़क में कार्यवाही होने के चलते लोकायुक्त पुलिस पटवारी सहित पीडि़त को राजनिवास ले गई जहां आगे की कार्यवाही की गई। बता देकि जिले में रिश्वतखोर अधिकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है, इस प्रकार से लगातार सामने आ रहे मामले इस बात का बड़ा उदाहरण है, लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देशन में लगातार रिश्वतखोरो के खिलाफ कार्यवाही तो हो रही है लेकिन रिश्वतखोरो पर जरा भी भय इस बात को लेकर नहीं है। हाल ही मे सीएमओ को रिश्वतखोरी को लेकर लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। सूत्रों की माने तो कई रिश्वतखोरो के खिलाफ कार्यवाही की योजना लोकायुक्त पुलिस बना रही है।
०००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now