रीवा।
जिले में चोरों की धमा चकौड़ी तो आये दिन होती है। ऐसी कोई रात नहीं गुजरती जिस रात जिले में कहीं चोरी की घटना न हो। यहां तक की यूपी तक के चोर रीवा में अपनी कला का प्रदर्शन करने आने लगे। इतना ही बकायदा फोर व्हीलर वाहन से आते हैं और वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस मामले को दबाने के लिए चुप्पी साध कर बैठ जाती है। ऐसा ही एक वाक्या मनगवां थाना के गंगेव कस्बे में हुआ है। आश्चर्य की बात यह है कि लुटेरों ने पुलिस की नाक के नीचे ही डकैती जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला। जब पीडि़त रिर्पोट दर्ज करवाने चौकी पहुंचा तो पुलिस मामले को दबाने के लिए एफआईआर दर्ज करना तो दूर शिकायत पत्र भी नहीं लिया। घटना गुरुवार-शुक्रवार के दर यानी रात की है। पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बने एयरटेल कंपनी के टॉवर में लूट की वारदात हुई। लुटेरे लगभग तीन लाख रुपये कीमत की बैटरी कट्टे की नोक पर लूट ले गये। इस बात की जानकारी सुबह उस समय हुई जब कंपनी के साइट इंचार्ज राजीव उरमलिया को टावर बंद होने की जानकारी लगने पर टावर जा पहुंचे। देखा तो उनके होश ही उड़ गये। और डायल 100 को सूचना देने के साथ ही घटना की शिकायत करने पुलिस चौकी गंगेव पहुंचे। लेकिन पुलिस की कान में जूं तक न रेंगी।
बताया गया कि 8-10 की संख्या में लुटेरे थे। जो असलहों से लैस थे। रात्रि टावर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही वहां सो रहे चौकीदार विकास रावत पिता सुरेश रावत एंव अमर रावत पिता पप्पू रावत दोनो निवासी गंगेव को कट्टे की नोक में लेते हुये बंधक बना लिया। उनके साथ लुटेरों ने मारपीट भी की। इस दौरान वहां लगी बैटरियों को बदमाश खोल लिये। लगभग 48 बैटरी लगी हुई थी, जिनको खोल कर वह समेट लिये। कुछ ही देर में एक वाहन आया, जिसमें वह बैटरियों को रख चंपत हो गये। जाते-जाते चौकीदारों को कमरे के अंदर बंद कर गये।
मोबाइल टॉवर में हुई लूट की घटना का जिक्र जैसे की कस्बे में हुआ वैसे जंगल में लगी आग की तरह आसपास हवा फैल गई। लोगों में इस बात को लेकर दहशत फैल गई कि अब वह अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश कब उनको अपना शिकार बना ले। पुलिस भी बदमाशों के आगे बौनी दिख रही है।
0000000000000000
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now