रीवा। कोरोना का असर स्वास्थ्य के साथ-साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं में पड़ रहा है, इसके चलते कई योजनाओं को स्थगित किया जा जा चुका है तो कईयों के समय बढ़ाए गए है। रीवा जिले के लोगो के लिए भारत दर्शन पर्यटन योजना के तहत 4 फरवरी को रीवा से चलने वाली टे्रन निरस्त हो गई। कोरोना के कारण आईआरसीटीसी ने उक्त टे्रन का संचालन करने से हाथ पीछे खींच लिये हैं। सम्भवत: कोरोना के चलते ही कम यात्री मिलना भी टे्रन निरस्त होने की एक वजह है। वहीं सूत्रों की माने तो अब मार्च या अप्रैल के महीने में ऐसी नई टे्रन चलाने की सूचना आईआरसीटीसी द्वारा शीघ्र जारी की जा सकती है।
यह थी पूर्व में सूचना…
पूर्व में जारी सूचना के मुताबिक 4 को जाने वाली टे्रन को भारत के 9 ज्योर्तिलिंग मंदिरों का भ्रमण तीर्थयात्रियों को कराना था। ताकि यात्री उक्त स्थल का आराम से भ्रमण कर सकें। इस टे्रन में सफर करने वाले यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, ठहरने व घूमने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती। इस प्रकार करीब 15 दिन की यात्रा का टे्रन का कार्यक्रम बनाया गया था, जो फिलहाल स्थगित हो गया।
गौरतलब है कि गत जनवरी 2020 में में एक भारत दर्शन टे्रन रीवा से गई थी। उसके बाद कोरोनाकाल के चलते सालभर भारत दर्शन टे्रन का संचालन नहीं हो सका। अभी विगत दिसम्बर, फरवरी और अप्रैल में भी भारता दर्शन टे्रन रीवा से चलने की सूचना जारी हुई परंतु पर्याप्त यात्री न मिलने से टे्रन को आखिरी समय में निरस्त कर दिया गया।
यहां कराती दर्शन…
इस टे्रन का ठहराव द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभनी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई, भीमाशंकर स्थित मंदिरों के निकट स्टेशन में सुनिश्चित किया गया था। साथ ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार भी इस भ्रमण यात्रा के दौरान कराना था लेकिन अब रीवा के श्रद्धालुओं को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।