रीवा। नगर निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्यो ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना को ज्ञापन सौंप एमआईसी सदस्यों के बैठने के लिए पांच चेंबरो की मांग की है। इस संबंध में मुलाकात कर आयुक्त मृणाल मीना को एमअईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, नजमा बेगम सहित अन्य ने बताया कि नगर निगम में 10 एमआईसी सदस्य हैं, जनता महापौर के साथ-साथ एमआईसी सदस्यों के पास भी अपनी समस्याएं लेकर आती है लेकिन उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं हैं
READ ALSO-रीवा नगर निगम में 130 पदों पर होगी नियुक्तियां! जानिए क्या है प्रक्रिया…
जिसमें विभागीय बैठक ली जा सके या फिर जनता को जानकारी हो कि एमआईसी सदस्य उन्हें यहां मिलेंगे और वह आसानी से मिल सके, वर्तमान में ऐसी स्थिति देखने को आ रही है कि जनता एमआईसी सदस्यों के कहा मिलने की जानकारी लेती भटक रही है, सदस्यों को भी कई तरह की समस्याएं आती है कि यदि नगर निगम में कोई आवेदन देने आया है तो वह कहां बैठकर उनकी समस्या सुनें, जिससे एमआईसी सदस्यों के लिए एक निर्धारित स्थान होना जरूरी है जहां वह जनता से मुलाकात कर सकें। एमआईसी सदस्यों ने पांच कक्ष आवंटित करने की मांग निगम आयुक्त से की है।
००००००००००
READ ALSO-शिवराज सरकार के मंत्री का ‘खुलासा’!… रीवा के राजा तो शराब पीकर नशे में धुत्त रहते थे….





