डेमो पिक
रीवा। कोविड में स्कूलें बंद रहीं। छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण नहीं हुआ। कोविड के बाद स्कूल खुला तो साइकिल की खेप भी पहुंचने लगी है। रीवा से 16 हजार 613 की डिमांड भेजी गई है। फिलहाल रीवा और रायपुर कर्चुलियान ब्लाक के लिए ही साइकिलें आई हैं। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 के मैदान में साइकिलें कसी जा रही हैं। इसके बाद वितरण होगा। ज्ञात हो कि 6 वीं और 9 वीं में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्राओं को सरकार साइकिल का वितरण करती है। ऐसे छात्र, छात्राएं जिनके घर से स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक है। उन्हें यह लाभ दिया जाता है। सरकार की मंशा छात्रों को स्कूल तक लाना है। कोविड में सरकार की यह योजना ठप पड़ गई थी। छात्रों को साइकिल का वितरण नहीं हुआ था। अब स्कूलें खुल गई हैं।विंध्यवाणीकक्षाओं का संचालन भी जारी है। यही वजह है कि साइकिल वितरण योजना भी शुरू हो गई है। दो साल पहले आई खेप में से जो साइकिल बच गई थी। उन्हें छात्रों को पहले ही बांट दी गई थी। अब नई साइकिल बांटी जाएंगी। भोपाल से साइकिल की खेप रीवा और रायपुर कर्चुलियान ब्लाक पहुंच गई है। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 में रीवा ब्लाक के लिए साइकिल तैयार की जा रही है। वहीं रायपुर कर्चुलियान ब्लाक की साइकिल गुढ़ में सज रही हैं। डीईओ को हैंडओव्हर के बाद इन्हें पात्र छात्रों को वितरित किया जाएगा। रीवा से सभी ब्लाक से छात्र संख्या के अनुसार साइकिल की डिमांड भेज दी गई है। डिमांड के अनुसार सिर्फ दो ही ब्लाक के लिए साइकिल भेजी गइ है। अन्य के लिए भी जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है।
लड़कियों की संख्या कम
साइकिल वितरण मामले में रीवा से छात्रों की संख्या अधिक है। कुल 16 हजार 613 साइकिल वितरण किया जाना है। इसमें बालक की संख्या 8 हजार 431 है। वहीं बालिकाओं की संख्या 8182 ही है। इसके अलावा पहले से ही रीवा में 2019 की आई हुई साइकिल कुछ डंप पड़ी थी। 1866 में से 1800 साइकिल का वितरण पहले ही पात्र छात्रों को कर दिया गया था, जो बच गया है। वह किसी काम का नही ं है।
ब्लाकवार साइकिल की डिमांड
ब्लाक डिमांड
रीवा 2422
रायपुर कर्चु 1517
गंगेव 1863
मऊगंज 1823
त्योंथर 1390
नईगढ़ी 1441
जवा 1728
सिरमौर 2163
हनुमना 2266
योग 16613
READ ALSO-रीवा रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! दीपावली में स्टेशन से चलेंगी यह ट्रेन…
वर्सन….
16 हजार 613 साइकिल की इस साल डिमांड है। अभी सिर्फ दो ब्लाक के लिए साइकिल आई हैं। शेष के लिए भी जल्द ही पहुंचेंगी। रीवा में साइकिल मार्तण्ड स्कूल के खेल मैदान में तैयार की जा रही हंै। हैंडओव्हर किए जाने के बाद छात्रों को वितरित किया जाएगा।
राजेश मिश्रा, नोडल अधिकारी
साइकिल वितरण, स्कूल शिक्षा विभाग रीवा
०००००००००००००००००




