रीवा। जिले में गुरुवार को एक बार एक अज्ञात लाशों के मिलने की खबर आ रही है, इस खबर ने जहां एक ओर हड़कंप मचाया है वहीं दूसरी ओर बम के अलग-अलग मिलने के बाद लाशों के मिलने के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी की जा रही है। पुलिस को अलग-अलग स्थानों ने इस अलग-अलग लाशों के मिलने की खबर लगातार मिल रही है। एक पर कार्यवाही चलती ही रहती है कि दूसरे जगह से लाश मिलने की खबर आ जाती है। कहीं गोली मारकर तो कहीं हत्या के बाद हाथ-पैर कर नदियों में फेंका गया है।
बीहर नदी में पत्थरों बंधेहुए है। स्थानीय नदी लोगो ने सूचना दिया, बाहर निकाला। बीचोबीच सिति अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, आशंक बोरे में बंद कर ठिकाने लगया गया है। पत्थरों के बीच फंसी लाश देखी। निकाला गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पैरा भी भरा हुआ है, लाश की किसकी है क्लीयर नहीं है।
यहां मिली लाशें
बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत बीहर नदी में सुबह लोगो ने बोरे को पत्थरों के बीच फंसे देखा जब स्थानीय लोग नजदीक गए तो बोरे से हाथ-पैर बाहर निकले हुए थे, सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नदी से बाहर निकलवाया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। क्योंकि लोगो का कहना है कि जिस युवक की लाश है उसके हाथ-पैर बंधे हुए है जिससे माना जा रहा है कि हत्या के बाद किसी ने लाश को ठिकाने लगाया है। हालांकि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यहां भी हड़कंप…
बता दें कि इसके अलावा चाकघाट से भी एक लाश मिलने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस गोली मारकर किसी की हत्या की गई और लाश को ठिकाने लगा दिया गया। हालांकि अभी स्पष्ट जानकारी पुलिस द्वारा नहीं दी गई है। वहीं सिलपरा नहर में भी एक लाश मिलने की खबर है। हैरानी इस बात की है कि तीनो लाशे अज्ञात हैं। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई हैं।