क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस की यह कार्यवाही नईगढ़ी तहसील में की गई, बताया गया कि नईगढ़ी उमारिया व्यवहरान हल्का पटवारी संजय दुबे पिता मुद्रिका प्रसाद दुबे उम्र 30वर्ष द्वारा वारिसाना के नाम पर इटहा कला नईगढ़ी के निवासी यशोदानंद पटेल पिता शुभ लायक पटेल उम्र 42 वर्ष से 500 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, कई माह से पीडि़त आवेदक ने जानकारी लोकायुक्त को दी जिसके बाद जांच कर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को नईगढ़ी तहसील कार्यालय के ठीक सामने खाली पड़े मैदान में 500 रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा। कार्यवाही अभी जारी है और रिश्वतखोर पटवारी से पूछताछ की जा रही है।
लगातार मिल रहे मामले…
बता दे कि गत 17 जनवरी को होंडा एजेंसी के पास एक पटवारी को रीवा में ही लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था, इसके बाद 24 जनवरी को प्रधान आरक्षक को मुकुंदपुर में पकडऩे की कार्यवाही की गई और इसके बाद मैहर में एक पटवारी को ओवर ब्रिज के पास उसके किराए के मकान के बाहर पकड़ा था और अब फरवरी माह के पहली ही तारीख को लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा। कार्यवाही में लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही।