रीवा। जिले में मारपीट कर वीडियो वॉयरल किए जा रहे हैं, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह कानून को हाथ मे लेकर अपने स्तर पर ही फैसला कर सजा देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सगरा थाना क्षेत्र के लौआ लक्ष्मणपुर में सामने आया है, जहां एक युवक को मोटर सॉयकल चोरी की आशंका पर पहले बुलाया गया और फिर उसे गांव के ही युवको ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। युवको मे से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया में वॉयरल कर दिया गया। युवक की पहचान रंजीत पटेल के नाम पर हुई है। जिसके द्वारा घटना की शिकायत थाने में भी की गई है। इस वीडियों के वॉयरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और संबंधित थाना की पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जल्द ही अरोपियों को पकडऩे की बात पुलिस कर रही है। वीडियों में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार से युवको ने पीडि़त युवक को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा है।
००००००००




