रीवा। जिले में अलग-अलग जगहों पर बम रखकर दहशत फैलाने वाले अरोपियों की तलाश बीते दो सप्ताह से पुलिस कर रही थी, इस तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है। बम रखकर दहशत फैलाने वाले आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। हालांकि अधिकारिक खुलासा इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने नहीं किया है। लेकिन शोसल मीडिया में इस बात का लेकर जोरो से चर्चाएं है और आरोपियों के पकड़े जाने की बात सामने आ रही है। कहा यह भी जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस संबंध में खुलासा कर सकती है। हालांकि इस मामले पर इस बड़ी कार्यवाही के बाद जरूर ही पुलिस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि बीते दिनों में सामने आई पांच अलग-अलग घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा था वहीं केन्द्र सहित राज्य की खूफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई थी।
तो यूपी के हैं आरोपी?
बता दें कि पकड़े आरोपियों की संख्या शोसल मीडिया में तीन बताई जा रही है जिसमें एक ठाकुर परिवार व दो हरिजन हैं। इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। चली रही चर्चाओं के अनुसार आरोपी यूपी के ही निकले हैं, पूर्व में भी विंध्य वाणी न्यूज ने यूपी के आरोपी होने की आशंका व्यक्त की थी। वहीं यह भी चर्चा में कहा जा रहा है कि आरोपी इस घटना का कारण बेरोजगारी को बता रहे हैं। यूपी से वह रात में आते थे और इन घटनाओं को अंजाम देते थे। बता दें कि बीते दो सप्ताह के बीच में पहले सोहागी, फिर मनगवां, फिर गंगेव, फिर मऊगंज व फिर हनुमना में हाइवे में ब्रिज के पास बम मिलने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस महकमे सहित केन्द्र व राज्य स्तर पर हड़कंप मचा हुआ था।
फिर पहुंच रही धमकी
बता दें कि बम तो अब मिलने बंद हो गए है लेकिन इससे संबंधित धमकी अभी भी पहुंच रही है, बुधवार को इस बात से हड़कंप मचा रहा कि जिले के कुछ समाचार पत्रों में एक पत्र पहुंचा जिसमें शहरी क्षेत्र में कबाड़ का व्यापार करने वाले कुछ लोगो का नाम लिखा हुआ है कि इस बम कांड में उन्हीं का हाथ है और वह रीवा कोर्ट परिसर को टारगेट बनाना चाहते है। हालांकि इसकी भी सूचना एसपी नवनीत भसीन तक पहुंच चुकी है, यह पत्र बाया पोस्ट आया है। इसलिए पुलिस इसकी भी जांच में जुटी हुई है।
UPDATE:बड़ा था आकार, बम को किया डिफ्यूज, चिठ्ठी पुलिस के कब्जे में, 10 हजार का ईनाम घोषित….