रीवा। नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है, शनिवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम अमला सड़क पर उतरा और पूर्व में बनी योजना के अनुसार शिल्पी प्लाजा के समीप रसिया मोहल्ला में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निमम अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अतिक्रमणकारियों ने बहसबाजी भी हुई और अतिक्रमणकारियों ने कार्यवाही विरोध भी किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल के चलते अतिक्रमणकारियों की एक न चली और दर्जन भर दुकानों को तोडऩे की कार्यवाही की गई। हालांकि स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर मनमानी कार्यवाही का आरोप लगाया है।
अवासीय पट्टे में बना डाली दुकान
निगम अधिकारियों का कहना है कि लोगो को स्थानीय पट्टा आवास के लिए दिया गया था लेकिन यहां अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर कुछ दुकाने बना ली थी। जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी, निगम ने कुछ दिन पूर्व ही मुनादी कराई गई थी कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद शनिवार को सुबह करीब 10 बजे निगम अमला दल-बल के साथ पहुंचा और करीब 3 घंटे चली कार्यवाही में अवैध अत्रिकमण को जमींदोज कर दिया गया।
तानाशाही का आरोप
बता दें कि कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि एक दिन पूर्व ही नोटिस जारी की गई थी, इतना ही नहीं समान तक हटाने का मौका नहीं दिया गया और जहां तक बात है जाम की तो वह गरीब है इसलिए उनकी दुकानों के सामने का जाम उनको दिख रहा है लेकिन जो बड़े-बड़े माल व दुकाने सामने बनी है उनका जाम नहीं दिख रहा है। बड़े लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्यवाही की गई है। वह 70 वर्ष से यहां निवास कर रहे हैं और उनको एक झटके में हटा दिया गया। कईयों ने आरोप लगाया कि उनके घर भी क्षतिग्रस्त हुए है।
मौजूद रहा अमला
बता दें कि कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नगर निगम कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी सहित सहायक यंत्री अंबरीश ङ्क्षसह, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
०००००००००००