रीवा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में आर्थोपेडिक विभाग में पीजी की सीटों में इजाफा किया है। पहले एक सीट थी। अब इसे बढ़ाकर तीन कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एमएस आर्थों में तीन सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। यह कॉलेज के लिए बढ़ी उपलब्धि है। ज्ञात हो कि कुछ समय पहले नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने पीजी की सीटों को बढ़ाए जाने को लेकर कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण करने के बाद टीम रिपोर्ट लेकर वापस लौट गई थी। अब जाकर सीटों पर फैसला हुआ है।
नेशनल मेडिकल कमीशन ने आर्थाेपेडिक विभाग में पीजी की एक सीट को बढ़ाकर तीन कर दिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। पीजी की सीटों में प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ही शुरू हो जाएगा। सीटें बढऩे से आर्थोपेडिक विभाग के मरीजों को राहत मिलेगी। इसके अलावा अधिक से अधिक सर्जन तैयार हो पाएंगे। बता दें कि बीते वर्षो में कई उपलब्धियां मेडिकल कॉलेज को मिली हैं।