रीवा। रीवा-राजकोट ट्रेन आगामी 3 और 4 जुलाई को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22937 की रवानगी राजकोट स्टेशन से नहीं होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22938 का संचालन रीवा स्टेशन से नहीं होगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। सूचना में बताया गया है कि राजकोट मण्डल में उक्त अवधि में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ अन्य टे्रन भी प्रभावित रहेंगी। उक्त दिनांक को सफर करने टिकट आरक्षित करा चुके यात्रियों को पैसा वापस होगा। इस बाबत अधिकारी जानकारी यात्री रेलवे के 139 हेल्पलाइन नम्बर के जरिये प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे द्वारा इस प्रकार से अचानक निरस्त ट्रेन को करने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
००००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




