रीवा। जिले में मिल रही बम की घटनाओं की चर्चाएं अभी मऊगंज क्षेत्र में खतम ही नहीं हुई थी कि शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पास के ही दुधमनिया जंगल में नर कंकाल देखा गया। इस बात की जानकारी क्षेत्र में होते ही अफरा-तफरी का महौल निर्मित हो गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। नर कंकला किसका हो सकता है इस बात के कयास ग्रामीणों द्वारा लगाए जाने लगे। हालांकि सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और नजदीकी गांव के ही एक युवक का कंकाल पाया गया।
क्या है मामला….
मऊगंज के दुधमनिया जंगल में झाडिय़ों में एक कंकाल देखा गया, जिसकी जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची और एसएफएल टीम पहुंची तो मौजूद कंकाल को समेटा गया, टीम ने करीब 80 टुकड़ो में कंकाल को समेटा। पुलिस ने पाया कि जहां कंकाल था वहीं नजदीक में एक पैंट पड़ा हुआ था, पैंट के पर्स में एक आईडी कार्ड था जिसमें आधार कार्ड से मृतक युवक की पहचान की गई। युवक वहीं नजदीकी छुहिया पाडऱ गांव का रहने वाला बताया गया। जिसकी पहचान विकास गिरी के नाम पर हुई है। कंकाल के टुकड़ो को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
चार माह से गायब था युवक
बता दें कि जिस युवक के रूप में कंकाल की पहचान हुई है, विकास गिरी करीब चार माह से लापता था, जिसकी शिकायत भी परिजनों ने मऊगंज थाना में दर्ज कराई थी। इसके अलावा परिजनों ने आईडी कार्ड व कपड़ों से कंकाल की पहचान करते हुए गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवक की मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच नहीं हो सकी है।