रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के जेपी सीमेंट प्लांट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिलेंडर फटने से तीन कर्मचारी बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन-फानन में कर्मचारियों को एसजीएमएच में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों में दो ही हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल चिकित्सक कुछ भी कह पाने के हालत में नहीं है और बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है। वहीं कंपनी की तरफ से अब तक कोई आगे नहीं आया है कर्मचारी की उक्त तीनों कर्मचारियों को लेकर एसजीएमएच पहुंचे है।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक जेपी सीमेंट प्लांट के ब्यॉलर में सतना निवासी मो.लतीफ, रीवा गढ़वा निवासी मलकंद सिंह व रामानुज कोरी द्वारा बिल्डिंग का काम किया जा रहा था, जिसके बाद इसी बीच आक्सीजन सिलेंडर फट गया और तीनों बुरी तरह से आग के लपेटे में आ गए, घटना से प्लांट में हड़कंप मच गया और पूरे कर्मचारी इकठ्ठे हो गए, जब तक की आग में काबू पाया जाता कर्मचारी बुरी तरह से झुलस चुके थे, जिसके बाद तीनों कर्मचारियों को वहीं के कर्मचारी एसजीएमएच में लेकर पहुंचे और भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उक्त घटना की जानकारी अस्पताल लेकर पीडि़तों को पहुंचे कर्मचारियों द्वारा ही दी गई। घटना कैसे और किस प्रकार से हुई इसकी कोई पुष्टि विंध्य वाणी न्यूज नहीं करता।
प्रबंधन नहीं आया आगे
वहीं तीनो कर्मचारियों को अस्पताल लेकर पहुंचे कर्मचारियों का आरोप है कि अब तक सीमेंट प्लांट प्रबंधन से कोई आगे नहीं आया है वहीं कर्मचारियों के साथ डटे हुए है और न ही किसी प्रकार की कोई मदद दी जा रही है। चिकित्सक भी कुछ पूछने पर स्पष्ट जानकारी तक नहीं दे रहे हैं।
०००००००००००