रीवा। पुलिस को खुली चुनौती अब अपराधी दे रहे हैं, पिछले कई दिनों से बम मामले को लेके पुलिस दिन रात गस्त कर रही है, वाबजूद इसके अपराधी पर लगाम नही लग पा रहा है। रात भर अपराधियो की तलाश कर रही थी लेकिन सुबह फिर हनुमना के शाहपुर थाना के सीमा कोढवा पुल के नीचे बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। ग्रमीणों की भीड़ बम की खबर होते ही भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन रोका और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गई । जिसे डिफ्यूज किया जा रहा है।बता दें कि यह बीते 10 दिनों में बम मिलने की पांचवी घटना है, हालांकि पुलिस प्रशासन इन्हें बम नही बता रहा लेकिन अधिकारी खुल कर कुछ बोल भी नही पा रहे है।