सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना/रीवा। कोटर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में पिस्टल के दम पर दबंगई और रुपए वसूलने का प्रयास कर रहे रीवा के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से 9 एमएम की पिस्टल और बिना नंबर की एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। पकड़े गए बदमाशों में विवेक द्विवेदी पिता रामबिहारी द्विवेदी 29 वर्ष निवासी पैपखरा रीवा, विपिन सिंह पिता राजबहादुर सिंह 21 वर्ष निवासी बरवाह थाना चोरहटा रीवा तथा प्रदीप सिंह पिता स्व महेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी बरवाह थाना चोरहटा रीवा शामिल हैं। थाना प्रभारी कोटर श्रीराम सनोढिया ने बताया कि ग्राम खम्हरिया निवासी रामलखन सिंह पिता सिया शरण सिंह 53 वर्ष कृषक हैं और उनका गांव में ही एक टेंट हाउस भी है। रविवार की दोपहर उक्त 3 आरोपी पहुंचे और उनके ऊपर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने रामलखन से पैसे मांगना शुरू कर दिया। रामलखन ने इंकार किया तो वे गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने डायल 100 को सूचना दे दी। सूत्रों के मुताविक आरोपियो को पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया हैं।






