रीवा। जिले में गत 17 फरवरी को अचानक घर से गायब हुई महिला की लाश 150 किमी. चित्रकूट जिले में मिली है। जहां लाश में मिली है वह यूपी और एमपी का बार्डर क्षेत्र है। इस खबर की जानकारी होते ही परिजनों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर यह महिला 150 किमी. कीदूरी पर पहुंची कैसे, महिला के शरीर पर दो गोलियां दागी मिली है जिससे उसकी हत्या की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या है मामला
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महिला 39 वर्षीय सत्यभामा मिश्रा है, जो कि रीवा जिले के थाना रायपुर करचुरियान अतंर्गत भाटी गांव की रहने वाली है। परिजनों के अनुसार वह घर से सब्जी लेने को गत 17 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी और घर वापस नहीं आई। अगले दिन शुक्रवार को उसके शव चित्रकूट में हनुमानधारा के पास लहूलुहान हालत में मिला होने की सूचना पुलिस ने परिजनों को शाम को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सतना जिला अस्पताल भेजा गया है जहां शव का एक्सरे भी कराया गया। सूत्रों की माने तो महिला के मुह के नीचे से व गाल में गोली लगने के निशान बताए जा रहे है, हालांकि पुलिस मामले की बरीकी से जांच कर रही है।
मानसिक रोगी है पति
जानकारी के मुताबिक महिला के पति की मानिसक स्थिति ठीक नहीं है जिसके चलते घर का पूरा काम महिला के भरोसे ही रहता था और वह वखूबी इसका पालन भी कर रही थी। उसके दो बच्चे हैं। पति दो वर्षो से घर में ही रह रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक महिला के पास से कुछ कागजात मिले हैं और साथ में मोबाइल फोन भी मिला है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल से आरोपियों को जल्द पकडऩे की बात कह रही है। सब्जी लेने घर से कहकर निकली महिला आखिर चित्रकूट कैसे और किन परिस्थितियों के किसके साथ पहुंची यह बड़ा सवाल लोगो के मन हैं, जिसको लेकन पुलिस को भी संदेह पैदा हो रहा है। हत्या की आशंका पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और महिला के फोन की कॉल डिटेल भी निकाल रही है।
००००००००००००००