रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही जिंदा पिता को तृत बताकर पूरी संपत्ति में कब्जा जमा लिया। जब मामला खुला तो पुलिस ने मामले की जांच की और कलयुगी बेटे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मामले की शिकायत पिता ने राजस्व सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। इस कलयुगी बेटे की जानकारी लोगो के बीच इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है कि संपत्ति के लालच में आखिर एक बेटा कैसे अपने पिता के नाम पर यह घिनौनी हरकत कर सकता है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक रायपुर थाने में 21 अक्टूबर 2021 में आवेदक रामायण प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कूटरचित दस्तावेज व मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर जमीन बेचने वालों पर कार्यवाही की जाए। 26 अक्टूबर को उक्त शिकायत पत्र की जाँच करने हेतु सहायक उप निरीक्षक को थाना प्रभारी ने दिशा निर्देश दिया। जाँच के दौरान आवेदक रामायण प्रसाद शुक्ला एवं अनावेदक अजय शुक्ला के कथन लिये गये एवं तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान को पत्र भेजकर जांच कराई गई जिसमें पता चला की आरोपी अनावेदक अजय शुक्ला ने जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराते समय अपने पिता रामायण प्रसाद शुक्ला को मृत घोषित करने के संबंध में शपथ पत्र एवं सरपंच ग्राम पंचायत बंधवा के माध्यम से सचरा खानदान तैयार कराकर कूटरचित दस्तावेज तहसील कार्यालय में प्रस्तुत किये। सचरा खानदान की प्रति प्रदान करने के संबंध में पत्र भेजकर तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान से अजय शुक्ला द्वारा अपने पिता के मृत घोषित करने के संबंध में शपथ पत्र एवं सचरा खानदान की सत्यापित प्रति प्राप्त किया एवं अवलोकन किया तो अनावेदक अजय शुक्ला द्वारा अपने शपथ पत्र में पिता रामायण प्रसाद शुक्ला को मृत्यु होने के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया है व सचरा खानदान में जहां रामायण का नाम अंकित है उसके नीचे मात्र मृत लेख है तथा ऐसा प्रतीत होता कि लिखे शब्दों से छेडख़ानी की गई है। शिकायत पत्र की जाँच में अनावेदक अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के द्वारा फर्जी तरीके से कूटरचित शपथ एवं सचरा खानदान तैयार कराकर अपने पिता रामायण प्रसाद शुक्ला के नाम की आराजी क्रमांक 665/2 दुमट 3 रकबा 0.405 स्थित ग्राम बेलवा पैकान को तहसील कार्यालय मनगवाँ से अपने नाम वारिसाना नामान्तरण कराना पाया गया ।
पहुंचा सलाखों के पीछे
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अजय शुक्ला के खिलाफ धारा 420,467,468,471 ता.हि.का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी अजय शुक्ला पिता रामायण प्रसाद शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी पड़रिया थाना रायपुर कर्चुलियान को गिरफ्तार कर गत बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है जहा से केन्द्रीय जेल रीवा भेजा गया है। बता दें कि संपत्ति को लेकर इस प्रकार के अनोखे मामलों को लेकर लोग भी हैरान है। कहा जा रहा है कि इस कलयुगी बेटे ने अपने बात को ही जिंदा में मार डाला वह भी संपत्ति के लालच में ही।
००००००००