रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्थानीय विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेली जा रही अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-22) के अंतर्गत रीवा एवं सिंगरौली की टीमों के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले का दूसरे व अंतिम दिन मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ परंतु पहली पारी मे 195 रनों की विशाल लीड लेने के कारण रीवा की टीम ने ज्यादा अंक अर्जित किये व फाइनल में पहुचने का गौरव पाया । जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह-सचिव समीर टंडन के द्वारा बताया गया कि सिंगरौली की टीम ने पहले दिन के स्कोर 1 विकेट पर 4 रनों से आगे खेलना शुरू किया व रीवा की पहली पारी के 453 रनों के विशाल स्कोर का जवाब देने के लिये यह जरूरी था कि सिंगरौली के बल्लेबाज शानदार बैटिंग करें व उनकी टीम ने ऐसा करने का साहसिक प्रयास भी किया पर इसके बावजूद सिंगरौली की पहली पारी 78 ओवर में 258 के स्कोर पर आउट हो गयी । सिंगरौली की ओर से संभागीय खिलाड़ी आयूष श्रीवास्तव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की तथा 107 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाये। आयूष के अलावा विपिन कुमार ने 54 रन एवं आलराउंडर मोहम्मद नासित कुरैशी ने 52 रनों की साहसिक पारियॉ खेलीं। रीवा की ओर से बामहस्त स्पिनर सौम्य पाण्डेय 4 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे जबकि बल्लेे से शानदार 93 रन बनाने वाले शिवांग कुमार ने गेंद से भी अपने हाथ दिखाये व 3 विकेट लिये। इस प्रकार रीवा की टीम ने पहली पारी में 195 रनों की विशाल लीड हासिल की तथा 3 अंक अर्जित किये जबकि सिंगरौली को 1 अंक ही मिला अत: रीवा की टीम ने फाइनल में पहुॅचने का गौरव पाया । इस मैच में आशीष मिश्रा एवं अजय सिंह ‘डब्ब्ूाÓ अंपायर रहे जबकि रोहित सिंह के द्वारा स्कोरर का दायित्व निभाया गया।
दिन भर में गिरे 25 विकेट
महाराजा स्कूल के मैदान में मैच का दूसरा दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा व बल्लेबाज बैट से संघर्ष करते नजर आये। इस मैच में सतना की पहली पारी 156 रनों पर आउट हो गयी थी तथा पहले दिन के खेल मे सीधी की टीम ने 3 विकेट खोकर 121 रन बना लिये थे तथा वह बहुत मजबूत स्थित मे दिख रही थी। किंतु अंतिम दिन सीधी के बल्लेबाजों ने दयनीय प्रदर्शन किया जिसका नतीजा उन्हें पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर होने के रूप में चुकाना पड़ा। आज दूसरे दिन सीधी की टीम ने पहले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 121 रनों से आगे अपनी पहली पारी को बढ़ाया पर उसके शेष बचे 7 बल्लेबाज मात्र 41 रन और जोड़कर आउट हो गये व सीधी की पहली पारी 58 ओवरों मे 162 रन बनाकर आउट हुयी । सतना के सभी गेंदबाजों ने दम लगाया त्रिपुरेश सिंह ने 4 एवं अनंत दुबे ने 3 विकेट लिये। यहा यह बात उल्लेखनीय है कि सीधी को पहली पारी मे 6 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल चुकी थी व मैच अनिर्णीत समाप्त होने की स्थिति मे सीधी की टीम ज्यादा अंक लेती व फाइनल में प्रवेश करती। ऐसी स्थिति मे सतना की टीम ने अपनी दूसरी पारी शुरू की व तेज बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 168 रन बनाते हुये अपनी पारी को समाप्त घोषित कर दिया, रिषभ शुक्ला ने 59 रन , आर्यन श्रीवास्तव ने 36 रन व मयूर पटेल ने 29 रन बनाये। अब सीधी कूे सामने स्पष्ट जीत के लिये 41 ओवरों में 163 रन बनाने की चुनौती थी और इस स्थिति में यदि सीधी की टीम दिन के शेष बचे 41 ओवरों को बिना आल आउट हुये खेल जाती तो मैच ड्रा समाप्त हो जाता और सीधी फाइनल में प्रवेश कर जाती पर सतना के गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत दूसरी पारी में झेांक दी जिसका सीधी के बल्लेबाज ज्यादा प्रतिकार किये बिना एक एक कर आउट होते गये व दूसरी पार मे उनकी पूरी टीम 29 वे ओवर मे ही मात्र 70 रनों पर सिंमट गई। केवल अंबिकेश सिंह ही 21 रन बनाकर कुछ मुकाबला कर सके।
त्रिपुरेश सिंह ने 10 ओवरों मे 10 रन देकर 5 विकेट लिये उन्होने आज पूरे दिन कमाल की बालिंग की व मैच में कुल 9 विकेट लिये तथा सतना की जीत मे श्रेष्ठ योगदान दिया। उन्हे मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया। इस प्रकार अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सतना ने मैच में 92 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया । इस मैच में धीरेंद्र शुक्ला एवं जीतेंद्र गुप्ता रहे जबकि विकास सिंह स्कोरर थे । प्रतियोगिता का 4 दिवसीय फाइनल मैच 14 फरवरी से चिरपरिचत प्रतिद्वंदी रीवा एवं सतना के बीच खेला जावेगा।
०००००००००००००००