सतना। प्रदेश में दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं, बीते वर्षो में आए केसो में साफ है कि लड़किया व महिलाएं अब बाहर से ज्यादा घर में असुरक्षित हैं क्योंकि वह बाहरी से ज्यादा अपने घर के लोगो व रिश्तेदारो के हवस का शिकार बन रही है, ऐसा ही एक मामला सतना जिले में प्रकाश में आया है जहां एक युवती के मामा ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। अपनी ही भांजी को अगवा कर उसके साथ बीते ढ़ाई माह से दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान उसने युवती से कोरे कागज में हस्ताक्षर भी करा लिए और उसे अपनी बीबी कहता रहा।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक थाना मझगवां क्षेत्र के गांव झरी की रहने वाली 23 वर्षीय युवती अचानक गायब हो गई थी, उसके परिजन उसे तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिली, जिसके बाद उसके चाचा के लड़के ने थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी को जांच सौंपी गई। दो माह तक पुलिस भी युवती की खोज में हाथ-पैर मारती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद 21 जुलाई को युवती खुद अपने पिता व भाई के साथ थाने आ पहुंची और अपने कलयुगी मामा के कृकृत्यो को बयां किया। युवती ने बताया कि वह कॉलेज के लिए 4 मई को निकली तभी उसके रिश्ते के मामा विनीत निगम उर्फ विक्की पिता सुधीर निगम निवासी मोरवा थाना जिला बांदा का फोन आया और उसके चित्रकूट होटल के समीप रूकने कहा, जिसके बाद वह रूक गई और वह आया तो उसने कार के पास आने को कहा, जैसे ही युवती कार में बैठी उसने गाड़ी भगाना शुुरु कर दिया और युवतीक ो कमरे में बंद कर दिया।
डरा-धमकाकर किया रेप
बता दें कि युवती ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसके मामा विक्की ने वकील को बुलाकर उसके सामने एक कोरे कागज में दस्तखत करवा लिए और कहा कि अब तू मेरी बीबी है और डरा-धमकाकर वीडियो भी बनाया कि जिसमें उसने कहलवाया कि मैं उसके साथ अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं। इसके बाद उसने मेरा रेप किया। वह लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और धमकाता की वह अब कानूनन उसकी बीबी हो चुकी है। एक दिन वह बाहर से दरवाजा बंद करना भूल गया और युवती वहां से भाग कर अपने घर पहुंची। बता दें कि पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
००००००००




