रीवा। समाज के लिए एक अच्छी खबर है। एक बड़ी बीमारी को जागरूकता के चलते रीवा जिला मात देने की तैयारी में है। इस गंभीर बीमारी का नाम एचआईवी(एड्स) है। इस बीमारी को आगामी कुछ वर्षों में पूरी तरह से मात देने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग हैं। वर्तमान में इसकी पॉजिटिव दर मात्र 0.05 प्रतिशत बची है। यानि कि जांच किए जाने वाले सेंपलों में इतने प्रतिशत पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। यह स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि है, ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। क्योंकि आज से 10 वर्ष पूर्व की बात करंे तो एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या जांचे जाने वाले सेंपलों की 2.29 प्रतिशत होती थी, जो कि गिरकर अब इस आंकड़े में आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इसके लिए प्रयास काबिले तारीफ हैं। अब जिले में एड्स सामने आ रहे आंकड़ों के अनुसार न के बराबर ही बचा है, जिसे थोड़ी और जागरूकता के साथ बिल्कुल खत्म किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो रीवा जिला देश भर में एक रोल मॉडल की तरह काम करेगा।
————–
चलाए जा रहे ये कार्यक्रम
एड्स नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा आईसीटीसी/पीपीटीसी/एफआईसीटीसी, एसटीडी सेंटर, एंटीरिट्रोवॉरल ट्रीटमेंट सेंटर, रेड रिबन क्लब, ओपिआयड सब्सीट्यूशन थैरेपी व लक्ष्यगत हस्ताक्षेप कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हंै। इसके अलावा मेडिल कॉलेज में माइक्रो बॉयलॉजी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग, सहित जिला अस्पताल, सीएचसी गोविंदगढ़, सिरमौर, मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना, चाकघाट, सेमरिया व जवा में जांच व परामर्श केन्द्र संचालित हैं। बता दें कि हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंपलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बीते वर्ष 2 लाख से अधिक सेंपल जांचे गए थे।
————-
वर्जन
जिले से इस गंभीर बीमारी को खत्म करने के प्रयास हैं। इसके लिए जागरूकता फैलाई जा रही है, लोग काफी जागरूक हुए हैं। इसी का परिणाम रहा है कि आंकड़ों का प्रतिशत काफी गिरा है। थोड़ी और जागरूकता की जरूरत है। इस बीमारी से जिला मुक्त हो सकता है।
डॉ. अनुराग शर्मा, नोडल अधिकारी रीवा
००००००००००००००००
————–
इस प्रकार गिरे आंकड़े….
वर्ष पॉजिटिव प्रतिशत
2009 740 2.27
2010 264 1.40
2011 249 0.93
2012 286 0.60
2013 296 0.55
2014 263 0.44
2015 304 0.49
2016 309 0.45
2017 293 0.33
2018 289 0.31
2019 280 0.26
2020 154 0.09
2021 105 0.05
००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now




