सीधी। जिले के युवको ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला, इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद अब केन्द्र की बड़ी जांच एजेंसियों ने शहर में डेरा डाल दिया है। दरअसल सीधी के युवक ने पीएमओ को धमकी भरा मेल भेजकर सनसनी फैला दी है। प्रधानमंत्री ऑफिस को भेजे गए मेल की जानकारी लगते ही एटीएस, आइबी सहित अन्य जांच एजेंसियों का सीधी में डेरा पड़ गया। स्थानीय पुलिस की मदद से दो संदिग्ध युवकों को उठाया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पूरे मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस बीते दिनो से रात-दिन मशक्कत कर रही है।
पीएमओ को सीधी धमकी
मीडिया सूत्रों की माने तो पीएमओ की मेल आइडी पर सीधी जिले से एक धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस मेल के पहुंचते ही पीएमओ ऑफिस से मामले की जांच व कार्रवाई के निर्देश भेजे गए। जैसे ही सीधी पुलिस को इसकी जानकारी आई एसपी सहित अन्य अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सायबर सेल की टीम को बुलाया। फिलहाल इसको लेकर कोई खुलासा नहीं सामने आया है। पीएम को धमकी से जुड़ा मामला होने के कारण जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियों के सदस्य भी सीधी पहुंचे हैं। बता दें कि इस मामले के आने के बाद सीधी जिले में प्रशासनिक अमले सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
००००००००००००




