रीवा। जिले में नेत्र दान कर कई ऐसे समाजसेवी रहे है जिनकी आंखो से आज जरूरतमंद कोई न कोई मरीज दुनिया देख रहा है। देहदान व अंगदान को लेकर जिले में अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से यह काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत रीवा के उपाध्यक्ष प्रेमचंद हंसपालानी का निधन 80 साल की उम्र में रविवार को हो गया। मृतक के पुत्र राजेश हंसपालानी ने अपने पिता की मरणोपरांत नेत्रदान के संकल्प को पूर्ण कराने हेतु इसकी जानकारी नेत्रदान के लिए कार्य कर रही संस्था खुशी फाउंडेशन को दी। खुशी फाउंडेशन ने इसकी जानकारी नेत्र विभाग की विभागध्यक्ष को दी जिसके बाद संजय गांधी अस्पताल के नेत्र विभाग से डॉ पंकज कटारिया, डॉ पराशर श्रीवास्तव, डॉ हर्षा जानी सहित चिकित्सकों की टीम पहुंची और सफल नेत्रदान करवाया। नेत्रदान की प्रक्रिया में खुशी फाउंडेशन की टीम मौजूद रही। खुशी फाउंडेशन का ये 70वां नेत्रदान है। नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य में सहयोग के लिए खुशी फाउंडेशन ने हंसपालानी परिवार के प्रति आभार भी प्रकट किया।
००००००००००००००००००००