भोपाल। प्रदेश में एक बाद एक सामने आ रहे मामलों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। रिश्तों को कलंकित कर रहे यह मामले रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। प्रदेश के मंदसौर जिले में सामने आए मामले ने लोंगो का दिल दहला कर रख दिया। यह मामला हैरान कर देने वाला है। आरोपी ने भाई-बहन के रिश्ते को भी बुरी तरह से कलंकित किया है। आरोप है कि बड़ा भाई अपनी बहन से लगातार बलात्कार कर रहा था वही उसी के छोटे भाई ने 4 वर्ष के मासूम भांजे को जहर देकर मार डाला। यह दास्ता महिला ने खुद अपनी जुबानी पुलिस को सुनाई है जिसे सुन सब के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। हैवान भाइयों से बचकर महिला अपने पति के पास चली गई। इस दौरान भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस महिला को खोजते हुए उसके पास पहुंची। फिर महिला ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और दोनों हैवान आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बड़ा भाई अपनी बहन को डराता धमकाता रहा, और उसके साथ ज्यादती करता रहा, बहन ने भी इसे अपनी किस्मत में लिया और चुपचाप सहती रही।वह काम पर जाने लगी थी। इस दौरान काम पर जाने के चलते वह अपने 4 साल के बेटे को 17 साल के छोटे भाई के पास छोड़कर चली जाती थी। ऐसे में एक दिन भांजे की देखरेख के लिए उसके एवज में छोटे भाई ने बहन से मोबाइल की मांग की, और मोबाइल खरीदने के लिए खक, आर्थिक स्थिति ठीक न होने से बहन ने इनकार किया और पैसा न होने का हवाला दिया। इससे गुस्साए छोटे भाई ने बीते 5 जनवरी 2022 को बच्चे को कीटनाशक पिला दिया, उसकी हालत बिगड़ी तो वह उसे लेकर अस्पताल भी गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बीते 4 साल के मासूम की मौत कीटनाशक पीने से हुई थी। बता दें कि महिला के साथ हुई इस ज्यादती की बात सुन सब हैरान हैं। इस प्रकार की हैवानियत इस समाज मे है इस बात को लोंग सोचकर हैरान हैं।