रीवा। रीवा के बहुचर्चित रेप कांड मामले में पुलिस ने भोपाल से लाये गए आरोपियों का खुलासा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने किया है। इस मामले को लेके काफी समय से चर्चाएं हो रही थी कि भोपाल से लाये गए आरोपी कौन है तो हम बता दें कि यह रीवा के चर्चित चेहरे संजय त्रिपाठी और उनका भांजा अंशुल मिश्रा है जिसे पुलिस ने राजनिवास मामले में भोपाल से पूंछतांछ के लिए रीवा लाया है। बता दें कि इसका खुलासा खुद एसपी नवनीत भसीन ने करते हुए बताया है कि जब राजनिवास में महंत सीताराम ने 28 मार्च को दुष्कर्म की…
Author: Vindhya Vani
रीवा। राजनिवास में महंत सीताराम दास द्वारा दिये गए रेप की घटना को अंजाम के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में है। लगातार एक के बाद एक कार्यवाही की जा रही हैं। दुष्कर्म के आरोपी महंत व उसके सहयोगियों का घर जमीदोज करने के बाद अब प्रशासन आदतन अपराधियो के भी मकानों में शिवराज मामा का बुलडोजर चल रहा है। बता दें कि शनिवार को रतहरा स्थित आदतन अपराधी विजय पटेल पिता इंन्द्रलाल पटेल का मकान गिराया गया। मकान के मंजिला होने से उसे बाकी मकान डाइनामाइट से गिराया जाएगा। बताया गया कि उक्त व्यक्ति पर 12 अपराध सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र…
रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप केस से जल्द ही पुलिस पर्दा उठा सकती है। बड़ा खुलासा इसको लेके आज पुलिस कर सकती है। बता दें कि महंत सीताराम दास और हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके बाद से लगातार इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे थे कि महंत सीताराम को अय्यासी के लिए राजनिवास में कमरा किसने अलॉट कराया था और वह विनोद पांडेय जैसे अपराधी के नाम से कैसे अलॉट हुआ?विधान सभा अध्यक्ष सहित गृह मंत्री व रीवा एसपी को भी तिलक लगाकर ‘आशीर्वाद’ दे चुका दुष्कर्मी महंत! पुलिस सुरक्षा…
रीवा। स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव के लाख दावे कर लिए जाए लेकिन शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं में प्राइवेट स्वास्थ्य सेवाएं हमेशा ही भारी रहती है, ऐसा इसलिए भी कहना गलत नहीं होगा कि महज तीन दिन पूर्व ही प्राइवेट नर्सिंग होमो की जांच शुरु हुई और एक अग्रवाल नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त भी कर दिया, जिसके बाद सीएमएचओ जैसे महत्वपूर्ण पद से ही अधिकारी को हटा दिया गया। इस बदली जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है और चर्चाएं भी जोरो पर है, बता दें कि शुक्रवार को जारी आदेश में सीएमएचओ पद से डॉ.बीएल मिश्रा को…
रीवा। चैत्र मास की नवरात्रि शनिवार से प्रारम्भ हो रही है। कोरोनाकाल के चलते पिछले दो साल से देवी मंदिरों में अधिकाधिक श्रद्धालुओं का पहुंचना वर्जित रहा, मगर इस बार कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। जिसके चलते चैत्र नवरात्रि का उत्साह जिलेभर में देखने को मिलेगा। जिले के मुख्य अष्टभुजी देवी, रानीतालाब मंदिर, जालपा देवी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस लिहाज से आवश्यक सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन से की गई है। बताते हैं कि सामान्य तौर पर मां दुर्गा का वाहन सिंह माना गया है, लेकिन नवरात्रि में दिवसवार माता…
रीवा। जिला अस्पताल ने प्रदेश भर में विशेष उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि बीते फरवरी माह में कायाकल्प अवॉर्ड के लिए सर्वे किया गया था, जिसका परिणाम राज्य शासन द्वारा जारी किया गया है। इस परिणाम में जिला अस्पताल रीवा को प्रदेश भर में 8वीं रैंक मिली है। प्रदेश भर के 51 जिला अस्पतालों ने इसमें प्रतिभाग किया था, जिसमें से 37 को अवॉर्ड दिया गया और इसमें रीवा की 8वीं रैंक है। बता दें कि बीते वर्ष रीवा को 35वीं रैंक प्रदेश भर में मिली थी। इस वर्ष जिला अस्पताल ने व्यवस्थाओं में सुधार कर 27 पायदान छलांग…
रीवा। रीवा के बहुचर्चित रेप केस को लेकर प्रशासन एक्शन में हैं, मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास सहित उसके साथी हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय को गिरफ्तार कर विनोद को जेल भेज दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय पर आरोप है कि उसके द्वारा ही किशोरी को गुमराह कर महंत की हवस का शिकार बनवाया था। प्रशासन ने दोनो के मकान पर बुलजोजर भी चला डाला लेकिन इस बीच अन्य दो अपराधी प्रशासन की पकड़ से बाहर है जो इस मामले में बराबर के हिस्सेदार थे। वहीं एक अपराधी उसे भी कहना गलत नहीं होगा जिसके बाद द्वारा राजनिवास जैसी सुरक्षित जगह…
रीवा। 1 अप्रैल से नए ठेकेदारों को शराब दुकान शुरू करनी है। इस वर्ष आबकारी विभाग ने कुछ नई दुकानों के भी टेंडर किये थे। इन दुकानों को लेके लगातार विरोध हो रहा है। पूर्व से ही स्थानीय लोंग सहित नेता इन दुकानों का विरोध कर रहे थे। इसी तरह से उर्रहट में खोली जा रही शराब दुकान का भी विरोध किया जा रहा था, शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे भाजपा सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी भी अपने समर्थको के साथ पहुंच गए और शराब दुकानों का विरोध करने लगे। इस दौरान ठेकेदार और विधायक सहित उनके समर्थकों के बीच…
रीवा। वार्ड क्रमांक 13 की पूर्व पार्षद नम्रता सिंह बघेल के पति संजय सिंह बघेल के खिलाफ समान थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है, समाजिक कार्यकर्ता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता शशि मोहन गुप्ता निवासी नेहरू नगर ने शिकायत कर बताया था कि पूर्व पार्षद पति संजय सिंह बघेल पिता गजराज सिंह निवासी नेहरू नगर ने उनके घर पर जाकर धमकाया था और कहा था कि नेहरू नगर में रहना है तो मेरे हिसाब से चलना होगा, मर्जी के अनुसार रहो नहीं तो मैं गोली मार…
रीवा। तीन तलाक कानून को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ रीवा एसपी नवनीत भसीन से गुहार लगाई है। उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह तीन तलाक को लेकर उसे फंसाना चाहती है। पीडि़त की शिकायत पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला शहर के घोघर निवासी महिला से जुड़ा हुआ, जिसके द्वारा पूर्व में ही पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने की शिकायत की है, पत्नी की इस शिकायत को पति ने झूठा बताया है। क्या है मामला…शिकायत कर्ता पति समदखान उर्फ सज्जन पिता सोहेल खान से एसपी ने शिकायत कर बताया…
