भोपाल. सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष शनिवार से शुरू होंगे। इस बार 296 साल बाद विशेष संयोग बन रहा है। इससे पहले 1726 में संयोग बना था पांच ग्रह सूर्य सिंह राशि, चंद्र कुंभ राशि, बुध कन्या राशि, शुक्र सिंह राशि, शनि मकर राशि में रहेंगे। खास बात यह भी कि श्राद्ध पक्ष पूरे 16 दिन के रहेंगे। जानकारों के मुताबिक भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से महालय श्राद्ध का आरंभ होता है। इस दौरान दो अमृत सिद्धि, दो सर्वार्थ सिद्धि और दो रवि योग आ रहे हैं। नक्षत्र मेखला की गणना अनुसार, 27 नक्षत्रों में 11वीं राशि में आने वाले 25वें…
Author: Vindhya Vani
सतना/रीवा. महापौर योगेश ताम्रकार ने गुरुवार को वार्ड 37 में 33 लाख से बनने वाली सीसी नाली, पेवर्स सड़क तथा वार्ड 38 में आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन शिलापट्टिका लगाकार किया। उन्होंने संविदाकार एवं अभियंताओं को कार्य शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दे दिए। उधर, नाली-नाला और सड़क निर्माण का भूमिपूजन समारोह कर एवं शिलापट्टिका लगाकर करने पर रहवासियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। कहा, टेंट और कुर्सियां लगाकर किए गए भूमिपजन में ज्यादा खर्च होता है। रीवा महापौर की तरह सामान्य तरीके से कार्यक्रम कर भूमिपूजन करने से कम खर्च होगा।लोंगो ने कहा कि रीवा महापौर…
नई दिल्ली. मिडिया सूत्रों कि माने तो टीवी9 भारतवर्ष में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहै हैं जो चैनल के खिलाफ ही काम कर रहें हैं या रहे हैं. कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किए जाने की सूचना है व कुछ दिन के लिए छुट्टी किए जाने कि बात भी सामने आ रही हैं. संस्थान विरोधी गतिविधियों में शामिल होने कि आशंका पर ऐसे लोंगो को संसथान चिन्हित कर उनसे लिखित रूप से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबि सोशल मीडिया पर कुछ एकाउंट क्रिएट कर उसके माध्यम से टीवी9 प्रबंधन के कुछ लोगों को निशाना…
सतना। जिले के मैहर कस्बे में पारिवारिक विवाद के बाद हुए तमाशे ने लोगो को हैरान कर दिया। गुस्से में आनी पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी और उसे बचाने पति भी कूद गया और उसे बाहर सुरक्षित निकालने के बाद उसकी बेदम पिटाई की। जिसका वीडियो मौजूद लोगो ने बना लिया और इसे वॉयरल कर दिया। पुलिस ने दंपति को समझाकर मामला शांत कराया। दरअसल, मैहर कस्बे में देवी जी चौकी क्षेत्र में रहने वाले दीपू कोल (25) का अपनी पत्नी अनूपा (22) का घरेलू बातचीत को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अनूपा गुस्से…
रीवा। अग्निवीर (अग्निपथ) आर्मी भर्ती के लिये छात्राएँ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिये 12 सितंबर को अपरान्ह 2.30 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम हाल में मोटिवेशन एवं भर्ती से संबंधित जानकारी दी जायेगी। महिला अभ्यर्थियों को फिजिकल प्रशिक्षण का वीडियो दिखाकर मोटिवेट किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा है कि सभी छात्राएँ, महिला अभ्यर्थी अपने माता, पिता पालक के साथ निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पहुंचे। इस मोटिवेशन कार्यक्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे। ००००००००००००
रीवा. भले ही प्रशासन द्वारा हर सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई के लिए दिन निर्धारित किया गया है व इसके लिए अधिकारी हर मंगलवार बैठते भी हैं लेकिन नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा रोजाना ही जनसुनवाई कर रहें हैं. जानकारी के मुताबिक हर दिन वह नगर निगम कार्यालय के आपने कक्ष मे बैठ जनता कि समस्या सुन रहें हैं. वीडियो देखने के लिए क्लिक करें(click) इतना ही नहीं इन समस्याओ का तत्काल निराकरण किया जा रहा है. शुक्रवार को भी महापौर अजय मिश्रा बाबा से मिलने लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने समस्याओ के निराकरण के लिए तत्काल अधिकारियो को निर्देशित…
सतना। मैहर प्रवास पर आए एमपी के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चोटिल होने से बाल-बाल बचे, रेलवे प्लैटफार्म पर पड़े पत्थर से उनका पैर टकरा गया और वह लडख़ड़ा गए हालांकि उनके साथ चल रहे एसडीओपी व टीआई ने उनको संभाला। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मैहर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रेलवे स्टेशन पर रीवांचल एक्सप्रेस से शुक्रवार सुबह मैहर पहुंचे थे। यहां बीजेपी और एबीवीपी कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े थे। डॉ. मिश्रा ने स्टेशन पर आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगे बढ़ गए। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर लगे पत्थरों से उनका पैर टकरा गया और वे जैसे ही वे…
रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के संघर्ष के साथी रहे 75 वर्षीय रामअनुग्रह तिवारी गुरुवार को स्वर्गारोहण कर गए। उनका हृदयाघात से निधन हो गया। श्री तिवारी के निधन की समाचार सुनकर विस अध्यक्ष गिरीश गौतम भोपाल के सारे कार्यक्रम रद्द कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने तिवनी जायेंगे। इस संबंध में विस अध्यक्ष के निज सचिव पुष्पेंद्र गौतम पप्पू ने बताया कि स्व. तिवारी विस अध्यक्ष के साथ हर कठिन परिस्थितियों में भी साथ रहे। बताया कि वह पिछली साइकिल यात्रा में भी साइकिल चलाया था। बताया कि वह नि: स्वार्थ भाव से विधानसभा अध्यक्ष के प्रति समर्पित…
रीवा। यदि अब सड़कों पर गौवंश घूमते मिले तो पालकों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज होगा। कलेक्टर ने नगर निगम से लेकर पंचायतों तक के अधिकारियों के कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 15 दिनों में कम से कम 10 -10 प्रकरण पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थानों मेंं दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। पशुओं की पहचान टैग से करने को कहा गया है। ज्ञात हो कि ऐरा प्रथा पर रोक लगी है। इसके बाद भी पशु पालक गौवंशों को खुला छोड़ रहे हैं। सड़कों पर इनकी मौजूदगी से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। किसानों की…
READ ALSO-जेएनसीटी कॉलेज ने हाशिल की हैं बड़ी उपलब्धि, जानिए क्यों बना हुआ है विंध्य क्षेत्र के छात्रों व उनके परिजनों की पहली पसंद…रीवा। आईटीआई प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा 12 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अप्रेंटिस ड्राइव आयोजित की जा रही है। शासकीय आईटीआई के प्राचार्य बाल्मीक शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अप्रेंटिस ड्राइव के लिए एल एण्ड टी कॉन्सट्रेक्सन स्किल प्रशिक्षण संस्था, अहमदाबाद एण्डवान्टेज (दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) एण्डवान्टेज (वेल्सपून फ्लोरिंग लिमिटेड) एण्डवान्टेज (पाप ऑटोमोटिव लिमिटेड एण्ड ग्रुप कंपनिज) यशस्वी एकडमी फार स्किल्स, वोने इंडिया सर्विसेस प्राइवेट…
