सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
नई दिल्ली। रीवा में बघेली चैनल में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी शिल्पी राज एक फेमस भोजपुरी सिंगर हैं। वह इस समय उनके प्राइवेट वीडियो वायरल होने को लेके सुर्खियों में हैं। मीडिया सूत्र बताते हैं कि यह वीडियो वायरल हुआ जिसमे तीन लोंग हैं एक के साथ तो शिल्पी राज अंतरंग सम्बंध बना रही है दूसरा इसे शूट कर रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि विंध्यवाणी न्यूज नही करता और खबरें भी मीडिया सूत्रों पर आधारित हैं।लेकिन इस चर्चा के बीच अब सब के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर शिल्पी राज हैं कौन? तो आइए हम आपको इस खबर के माध्यम से बताते हैं कि शिल्पी राज हैं कौन?
वह यूपी की रहने वाली हैं। उनका जन्म 25 मार्च 2002 को हुआ था। भोजपुरी गायिका ने देवरिया के सरकारी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की थी। बिहार के छपरा से बारहवीं करने के बाद शिल्पी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया। उनका गाना “भुकुर भुकुर लाइट बरम करेजौ…” वायरल होने के बाद, वह पूरी इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध हो गईं। सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए गायिका शिल्पी ने इंडस्ट्री के कई जाने-माने स्टार्स के साथ काम किया है। इसमें खेसारी लाल, पवन सिंह और विजय लाल यादव का नाम भी शामिल है। बता दें कि हाल ही में शिल्पी का गाना “देखले बनी सपना सैया” काफी वायरल हुआ था।
रीवा के बघेली चैनल सहित कई वीडियो में वह रहीं। ऐसे में उनका एमएमएस लीक होने की वजह से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री हैरान रह गई। हालांकि मीडिया सूत्र बताते हैं कि वह बीच मे भी काफी सुर्खियों में थीं। यह अफवाह उनकी शादी को लेके थी जिसके बाद शिल्पी राज ने खुद फेसबुक में लाइव आके इन अफवाहों का खंडन किया था। अब शिल्पी Mms वायरल मामले को लेके हर दक की जुबान पर बनी हुई है।




