सतना। पंचायत एवं निकाय चुनावों की तैयारी के बीच प्रदेश में कोरोना ने एंट्री कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी क्या शुरू हुई कोरोना फिर दस्तक दे गया। आलम यह है कि रोजाना मरीजो व एक्टिव केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सतना में लंबे अंतराल के बाद एक महिला अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन भी हरकत में आ गया है और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए है। सतना के नागौद विकासखण्ड अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिला है। यहां पदस्थ एक महिला अधिकारी की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें सर्दी जुकाम महसूस हुआ था, लिहाजा वे नागौद स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज कराने पहुंची थीं। एहतियाती तौर पर रैपिड टेस्ट के लिए सेम्पल लिया गया तो पता चला कि वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं। हालांकि और तस्दीक के लिए उनका आरटीपीसीआर सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेट रहने की सलाह दी गई है।




