सतना। जिले के मैहर कस्बे में पारिवारिक विवाद के बाद हुए तमाशे ने लोगो को हैरान कर दिया। गुस्से में आनी पत्नी ने नदी में छलांग लगा दी और उसे बचाने पति भी कूद गया और उसे बाहर सुरक्षित निकालने के बाद उसकी बेदम पिटाई की। जिसका वीडियो मौजूद लोगो ने बना लिया और इसे वॉयरल कर दिया। पुलिस ने दंपति को समझाकर मामला शांत कराया। दरअसल, मैहर कस्बे में देवी जी चौकी क्षेत्र में रहने वाले दीपू कोल (25) का अपनी पत्नी अनूपा (22) का घरेलू बातचीत को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अनूपा गुस्से में घर से निकल कर पुलघटा जा पहुंची। उसने पुल की रेलिंग पर चढ़ कर नदी के पानी में छलांग लगा दी।
अनूपा के पीछे पीछे दीपू भी आ रहा था। उसने अनूपा को नदी में छलांग लगाते देखाए तो उसके पीछे वह भी नदी में कूद पड़ा। उसने अनूपा को नदी के पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली। दीपू ने अनूपा को बचा तो लिया, लेकिन उसको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। उसने कई बार अनूपा के बाल पकड़ कर घसीटा और कई बार उसका चेहरा पानी में डुबो दिया। बता दें कि इसी समय प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का काफिला भी वहां से निकलने वाला था। पुलिस ने वहां पहुंच कर पति-पत्नी को समझाया और थोड़ी देर के लिए मामला शांत करा दिया।
०००००००००००





