सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। दीपावली के अवसर पर भोपाल से रीवा के लिए त्योहारी स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने पूर्व में ही सूचना जारी कर दी है। यह दीपावली स्पेशल टे्रन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के बीच एक-एक फेरा लगायेगी। इस स्पेशल टे्रन का संचालन रानी कमलापति स्टेशन से 21 अक्टूबर को होगा।
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति स्टेशन से 21 अक्टूबर की रात सवा 10 बजे रवाना होगी, जो अगली सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02190 रीवा स्टेशन से 22 अक्टूबर को शाम 6.50 बजे चलेगी और अगली सुबह साढ़े 4 बज रानी कमलापति स्टेशन पर यात्रियों को उतारेगी। इस स्पेशल टे्रन में 1 द्वितीय श्रेणी एसी कोच, 1 तृतीय श्रेणी एसी कोच, 12 शयनयान अर्थात् स्लीपर कोच व 4 सामान्य श्रेणी कोच समेत 20 कोच रहेंगे।
READ ALSO-इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव कॉल गर्ल्स, ऐसे होती है बुकिंग और सर्विस की डेट तय, इन जिलों में एक्टिव!…
इस त्योहारी स्पेशल टे्रन में सफर करने के इच्छुक यात्रियों हेतु सीट आरक्षण की सुविधा आरम्भ है। गौरतलब है कि भोपाल में विंध्य के कई युवा छात्र अध्ययन कार्य करते हैं, जो ऐसे प्रमुख त्योहार के अवसर पर अपने घर लौटने आतुर रहते हैं। इस कारण रीवा से नियमित चलने वाले रेवांचल टे्रन में आरक्षित सीट मिलने की सम्भावना खत्म हो जाती है। रेवांचल के अलावा एक अन्य साप्ताहिक स्पेशल टे्रन भोपाल से चलती है, जिसमें भी वेटिंग बढऩे लगी है। इस लिहाज से रेल प्रशासन अक्सर दीपावली स्पेशल टे्रन चलाता है. त्योहार के बाद भोपाल से आये लोगों की वापसी के लिए भी रेल प्रशासन स्पेशल टे्रन चलोयगा। यह ट्रेन 30 अक्टूबर को संचालित होगी। जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 02177 भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। फिर यही ट्रेन गाड़ी संख्या 02190 में परिवर्तित होकर रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी, जो अगली सुबह 4.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुँचेगी।
०००००००००००
०००००००००००




