सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
Studied at the University of Melbourne and now promoting fine-dining and multi-cuisine culture in Rewa…
रीवा के ISHAN SINGH ने मेलबर्न की RMIT यूनिवर्सिटी से डेटा एनालिटिक्स पढ़ने के बाद अपने शहर लौटकर Nazara Sky Lounge के जरिए फाइन-डाइनिंग और मल्टी-कुज़ीन संस्कृति को नया आयाम दिया।
मेलबर्न से मिली दृष्टि
RMIT Melbourne में डेटा एनालिटिक्स की पढ़ाई ने उन्हें निर्णय लेने, ट्रेंड समझने और ग्राहक पसंद का विश्लेषण करने का नजरिया दिया। मेलबर्न की ग्लोबल फूड कल्चर ने यह सोच मजबूत की कि रीवा में भी इंटरनेशनल डाइनिंग अनुभव बनाया जा सकता है।
रीवा में नई शुरुआत: Nazara Sky Lounge
इसी सोच के साथ वे रीवा लौटे और Nazara Sky Lounge की शुरुआत की—एक ऐसा फाइन-डाइन रेस्टोरेंट जो खाने के साथ-साथ एम्बियंस और प्रेज़ेंटेशन पर भी उतना ही ध्यान देता है। आज यह जगह शहर के युवाओं, परिवारों और फूड लवर्स के लिए एक नया हैंगआउट स्पॉट बनती जा रही है।
पैन-एशियन और मल्टी-कुज़ीन मेन्यू
Nazara Sky Lounge में पैन-एशियन फ्लेवर को खास पहचान दी गई है—कोरियन, जापानी, थाई जैसे क्यूज़ीन विकल्पों के साथ। लक्ष्य यह है कि रीवा में ही लोगों को वही अंतरराष्ट्रीय स्वाद मिले, जो आम तौर पर बड़े शहरों में ढूँढना पड़ता है।



