Naib Tehsildar caught taking bribe of Rs 10,000 and Patwari caught taking bribe of Rs 5,000…
रीवा। साल के अंतिम माह में लोकायुक्त रीवा की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। गुरुवार को सतना के रामपुर बघेलान नायब तहसीलदार व चौकीदार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो वही रीवा जिले में की गई कार्रवाई में मनिकवार में फरंेदा देवरा हल्का का पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पहली ट्रैप कार्रवाई रीवा जिले में हुई मनिकवार स्थित हल्का देवरा फरेदा पटवारी के विरुद्ध की गई, जहां पटवारी द्वारा फरियादी से कृषि भूमि का नामांतरण करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
पटवारी ने एक दिन पूर्व ही ट्रैप कार्रवाई के दौरान फरियादी से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 हजार की रकम ली थी, जबकि बुधवार को 5 हजार की दूसरी किस्त लेते हुए वह रंगे हाथों पकड़ा गया है। बताया गया कि लोकायुक्त की टीम से फरियादी विपिन सोंधिया पिता पप्पू सोंधिया उम्र 29 वर्ष, ग्राम मानिकवार तहसील रायपुर कर्चुलियान ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने आरोपी पटवारी अच्छेलाल साकेत पिता प्यारेलाल साकेत 60 वर्ष हल्का देवरा फरेंदा तहसील रायपुर कर्चुलियान को ट्रैप कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
नायब तहसीलदार और चौकीदार रिश्वत लेते ट्रैप
रीवा। रामपुर बघेलान तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार और एक चौकीदार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप किया है। मामले की शिकायत आशुतोष सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह 43 वर्ष, ग्राम पोस्ट खैरा तहसील हुजूर जिला रीवा ने लोकायुक्त रीवा में की थी। लोकायुक्त की टीम ने मामले में वीरेंद्र सिंह जायसूर नायब तहसीलदार वृत्त मौहरी कटरा तहसील रामपुर बाघेलान जिला सतना व प्रेमलाल द्विवेदी (पंडा) चौकीदार ग्राम बेला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। तहसील कार्यालय रामपुर बघेलान में लोकायुक्त कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। बताया गया कि शिकायतकर्ता के पिता के नाम की जमीन के बटवारा एवं नामांतरण का आदेश करने के लिए 15 दिसंबर को फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था, बताया गया था कि उनकी पुस्तैनी भूमि का बटवारा नामांतरण करवाने हेतु नायब तहसीलदार वृत्त मौहरी कटरा वीरेंद्र सिंह जयसूर द्वारा आदेश करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए प्राप्त लिए गए। जिससे रिश्वत की मांग करना पाया गया। गुरुवार को रिश्वत की दूसरी किस्त जैसे ही फरियादी ने दी सिविल डे्रस में मौजूद लोकायुकत की टीम ने आरोपी वीरेंद्र सिंह जायसूर नायब तहसीलदार वृत्त मौहरी कटरा को ट्रैप कर लिया।
००००००००००००००००००००




