International players Kuldeep Sen was bought by Rajasthan Royals, Shivang Kumar by Sunrisers Hyderabad, Madhav from Mauganj will play for Delhi Capitals…
रीवा। जिले की खेल प्रतिभाएं जिले सहित विंध्य क्षेत्र व प्रदेश का नाम अर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। खासतौर पर क्रिकेट में एक के बाद एक खिलाड़ी बड़े मुकाम को हासिल कर रहे हैं। हाल ही में हुई आईपीएल 2026 ऑक्सन में रीवा जिले के दो खिलाडिय़ों को लाखों रुपए में खरीदा गया। एक खिलाड़ी कुलदीप सेन जो कि अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं और पूर्व में भी आईपीएल खेल चुके हैं उन्हें राजस्थान रायल्स से खरीदा है तो वहीं दूसरे खिलाड़ी शिवांग कुमार हैं जो पहली बार आईपीएल की टीम में शामिल किए गए हैं। इनको सरराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। यह दोनो खिलाड़ी आईपीएल 2026 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन दोनो खिलाडिय़ो के चयन से जिले सहित विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर हैु, कुलदीप सेन के चयन के बाद उनके पैतृक निवास में जमकर डीजे की धुन पर लोग थिरके। इसी प्रकार शिवांग कुमार के चयन पर परिजनों सहित आस-पास के लोगो ने खुशियां मनाई। मऊगंज जिले के रहने वाले माधव तिवारी दूसरी बार आईपीएल में खेलेंंगे। उन्हें दिल्ली कैपिटल टीम ने 40 लाख रुपए में खरीदा है।
कुलदीप सेन की हुई घर वापसी
बता दें कि कुलदीप सेन को इस बार आईपीएल 2026 में रॉजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख में खरीदा है, इसके पहले भी कुलदीप इस टीम के लिए खेल चुके हैं और इसी टीम में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनको भारत टीम में शामिल करते हुए 250वां खिलाड़ी भारत का चयनित किया गया था और भारत सीनियर टीम की कैप दी गई थी। उन्होंने दिसंबर 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान दर्ज कराई थी। बता दें कि कुलदीप दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक मानी जाती है। अब आईपीएल 2026 में एक बार फिर उन्हें अपनी तेज गेंदबाजी से चमकने का मौका मिलेगा। पिछले वर्ष आईपीएल 2025 में कुलदीप सेन को 75 लाख में पंजाब किंग्स ने खरीदा था।
बेस प्राइज पर बिके शिवांग कुमार
रीवा से पिछले सात साल से डिवीजन खेल रहे शिवांग कुमार मध्यप्रदेश की अंडर 19 एवं 22 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश लीग में शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष मध्यप्रदेश की टी-20 टीम की ओर से खेले व बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई, जिसका परिणाम रहा कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा और अपनी टीम में शामिल किया। दांये हाथ से बल्लेबाजी करते हैं व जरूरत के हिसाब से बड़े-बड़े शाट खेलने मे माहिर हैं, जिसकी आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में बहुत जरूरत होती है। बांये हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। अत: एक बहुत क्षमतावान आलराउंडर है। रीवा मे शिल्पी उपवन कालोनी अनंतपुर में रहते हैं। शिवांग के पिता भारतीय रेलवे मे सेवारत हैं।
दिल्ली कैपिटल ने माधव को खरीदा
मऊगंज जिले के रहने वाले माधव तिवारी दूसरी बार आईपीएल में खेलेंंगे। उन्हें दिल्ली कैपिटल टीम ने 40 लाख रुपए में खरीदा है। हालांकि इंदौर डिवीजन से माधव खेलते हैं और रीवा डिवीजन से कभी नहीं खेले। उनका गृहग्राम जरूर मऊगंज में है।
रीवा में कई खिलाड़ी खेल चुके आईपीएल
बता दें कि रीवा डिवीजन से कई खिलाडिय़ों ने आईपीएल में डेब्यू किया है, जिसमें अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पांडेय, मोहनीश मिश्रा, आनंद सिंह, उदित बिड़ला, आर्यमन बिड़ला, कुलदीप सेन व सातवें खिलाड़ी शिवांग कुमार हैं। वहीं रीवा डिवीजन के सौम्य पांडेय, त्रिपुरेश सिंह व अभिषेक पाठक भी आक्सन में शामिल हुए लेकिन किसी टीम ने इन पर दाव नहीं लगाया। हालांकि यह तीनो बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं और लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
०००००००००००




