There is influence from the West, we are forgetting our culture: Governor
विंध्य वाणी,रीवा। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल बुधवार को रीवा दौरे पर रहे। उन्होंने एपीएसयू के रिसर्च, इनोवेशन और इनक्यूवेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने बतौर विश्वविद्यालय कुलाधिपति समारोह में छात्रों को उपाधि प्रदान की। साथ ही, उत्कृष्ट छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक व स्वर्णं पदक से सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा, जीवों में मानव एक ही है, जिसे सम्पूर्ण शक्ति मिली।
मानव के अलावा कोई बोल नहीं सकता, इस शक्ति को ध्यान में रखते हुए हमारा कर्तव्य क्या है, उसे अच्छी तरह से समझने की जरुरत है। राज्यपाल ने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय वह पहला विवि हैं जहां रामायण शोध पीठ की स्थापना की गई है। यह विवि की बड़ी उपलब्धि है, हमारे इन ग्रंथो पर शोध होंगे तो लोग संस्कृति को जानेंगे। पहले घरों में बच्चे जगने के बाद धरती माता को प्रणाम करते थे, पश्चिमी देश का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह दीक्षा कभी न भूलने वाला पर्व है। हम भूल सकते हैं लेकिन छात्रों को कुलगुुरु द्वारा दी गई दीक्षा कभी भूलना नहीं हैं। छात्र विद्या के सम्पूर्ण महत्व को समझें, यह सामाजिक समरसता का विकास करती है। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने देश का युवा आगे आये। देश को आगे बढ़ाने में आपका योगदान होना चाहिए और आपकी सक्रियता का पता चलना चाहिए। समारोह में बतौर मुख्य वक्ता महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरदास महाराज सम्मलित हुए।
००००००००००




