On the first day of rehearsal, the Vice Chancellor taught the students how to receive their degrees
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। रविवार को पूर्वाभ्यास शुरु किया गया। विश्वविद्यालय के पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में डिग्री वितरण की रिहर्सल कराई गई। विश्वविद्यालय में आगामी 17 दिसंबर को 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजित डिग्री वितरण अभ्यास कुलगुरु एवं कुलसचिव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान सभी समितियों के संयोजक एवं सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही जिन विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की जानी है, वे भी सभागार में मौजूद रहे। कुलगुरु स्वयं मंच पर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को बार-बार समझाते हुए दिखाई दिए कि मंच पर किस प्रकार आना है तथा किस क्रम में डिग्री ग्रहण करनी है, ताकि समारोह के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। कुलगुरु ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के प्रति उनका व्यवहार सदैव सहयोगात्मक, संवेदनशील और सकारात्मक होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कुलगुरु ने स्वयं अपने आचरण से इन निर्देशों को व्यवहार में उतारते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया। कुलगुरु के रूप में उनका यह सरल, सहयोगी और प्रेरणादायी स्वभाव विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है और इससे विश्वविद्यालय की कार्यसंस्कृति एवं आचरण को नई दिशा मिल रही है।
दो दिन चलेगा अभ्यास
बता दें कि अभी आज और कल दो दिन पूर्वाभ्यास चलेगा, जिसमें कार्यक्रम के तरह की आयोजन होगा, जिसमें छात्रों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बता दें कि उपाधियों के लिए विवि ने नाम तय कर लिए हैं। पीएचडी उपाधि के लिए भी अभी तक 51 छात्रों के नाम पर मुहर लग चुकी है, हालांकि रविवार के दिन कुछ और भी आवेदन पीएचडी उपाधि के लिए आए हैं। विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हैं।
लगातार किया जा रही समीक्षा
कुलगुरु द्वारा सभी गठित समितियों के कार्यों का पुन: समीक्षा की गई। इस आयोजन को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कुल 25 समितियों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में जुटी हुई हैं। रविवार को विवि परिसर में कुलगरुु व कुलसचिव सहित समितियों के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।
०००००००००




