Rewa city is shrouded in fog, with no visibility within 5 feet….
विंध्य वाणी,रीवा। ठंड का मौसम आने के बाद आज रीवा में साल का पहला प्रचंड कोहरा देखने को मिला है।
रात से कोहरे का धुंध आज सुबह भी छाया हुआ है, जिसके दोपहर 12 के बाद ही छटने के आसार है।
फिलहाल कोहरे के कारण ना सिर्फ मार्ग सुने नजर आए बल्कि जो वहां दिखे वो 10 की रफ्तार में पैदल चलते नजर आए।
दरअसल रविवार की आज सुबह लोगों की जब नीद खुली तो चारो ओर साल का पहला घना कोहरा नजर आया।
मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग घर के अंदर ही रहे, वही अलाव का भी सहारा लिया गया जबकि सड़कों में वाहन 10 की स्पीड से चलते नजर आए।
गौरतलब है कि रीवा में बीते एक सप्ताह से ठंड और गलन लगातार बढ़ रही है। न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ने की चेतावनी दी है। लोगों को सुबह-शाम ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ने की संभावना जताई है। वातावरण में मौजूद नमी और ठंडी हवा के कारण पूरे दिन गलन का एहसास बना रहा। सुबह और शाम के समय तो हालात ऐसे रहे कि लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर दिखे।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की दिशा और नमी दोनों मिलकर गलन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

लोग ठंड से बचाव के लिए वॉक, योग, रनिंग और हल्की एक्सरसाइज करते दिखे।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मौसम में हल्की धूप लेने और नियमित वॉक करने से इम्युनिटी मजबूत रहती है और ठंड एवं वायरल रोगों का खतरा कम होता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि अगले सप्ताह के दौरान रीवा समेत आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की घनत्व में बढ़ोतरी हो सकती है। सुबह और देर रात के समय दृश्यता घटने की संभावना जताई गई है। इसके चलते वाहन चालकों को अधिक सतर्क रहने,
हेडलाइट और फॉग लाइट का उपयोग करने तथा तेज गति से बचने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड अपने पूरे तेवर दिखा सकती है।




