रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीतलाब के पास रहने वाले एक युवक को ब्यौहारी की युवती से प्यार हो गया। करीब 3 से 4 साल पहले शुरू हुए प्रसंग के बीच रविवार को दोनों ने सतना जिले के मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी मौके पर बुलाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हे जाने दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक युवती पायल साहू निवासी ब्यौहारी जिला शहडोल का युवक संदीप जायसवाल निवासी रानी तालाब के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद रविवार को दोनों सतना के एक मंदिर में विवाह कर लिए। रात करीब 8 बजे प्रेमी जोड़ा सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और अपनी शादी की जानकारी पुलिस को दी।
युवक और युवती ने इस दौरान बताया कि वो किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से विवाह किए है और एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और दोनों को सुरक्षित रूप से थाने से रवाना किया गया।




