विंध्य वाणी, रीवा। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अधिष्ठान वीर भारत न्यास एवं विश्वगीता प्रतिष्ठानम का अनुष्ठान के तत्वाधन में अन्र्तराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मध्यप्रदेश संभाग-जिला-विकासखण्ड-तहसील ग्राम स्तर तक मार्गशीर्ष शुक्ला मोक्षदा एकादशी विक्रम संवत 2082 01 दिसम्बर 2025 को कार्यक्रम के आयोजन हेतु कलेक्टर एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव के अध्यक्षता में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा की नियमित 1000 छात्राओं को टी.आर.एस. कॉलेज के एन.सी.सी. ग्राउंड में सुबह 09 बजे सहभागिता के लिए ले जाया गया एवं छात्राओं द्वारा प्रेरणा गीत गाया एवं श्रीमद्धगवगीता का पाठ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरू राजेन्द्र कुडरिया, रीवा संभाग आयुक्त श्री बी.एस. जामोद, जिला रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव एवं प्राध्यापक उपस्थित रहें।



