सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शासन की आबकारी नई आबकारी नीति आने के बाद जिला आबकारी कार्यालय द्वारा एक सप्ताह से ज्यादा समय से माथापच्ची करने के बाद 12 शराब दुकानों के परिर्वतन करने की सूची तैयार कर शासन को भेज दी है। बताया तो यह भी जा रहा है कि वर्षो से 24 समूहों में चल रहे जिले की शराब दुकानों को छोटे-छोटे समूह में परिवर्तित किया गया है, जिससे समूहों की संख्या बढऩे के आसार दिख रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिले के दो माननीयों एक विधानसभा अध्यक्ष है तो एक जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हैं ऐसे माननीयों ने अपने ही सरकार के मुख्यमंत्री की नई आबकारी नीति पर अपनी मोहर लगाने से हाथ पीछे कर लिये। जिसकी वजह से देवतालाब एंव मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की शराब दुकानों में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी कार्यालय द्वारा जिले के समस्त सर्किल प्रभारियों से स्थानीय स्थानीय आवश्कताओं के अनुरुप मदिरा दुकानों को भौगोलिक दृष्टि से 12 मदिरा दुकानों को स्थान परिवर्तित किये जाने प्रस्ताव विधायकों के सामने रखा गया था। जिसमें जिले के छ विधायकों ने अपनी सहमति दे दी। जिला सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि शासन की नई नीति के अनुसार अब एक ही दुकान में देशी एंव विदेशी मदिरा का विक्रय किया जायेगा। कई स्थान ऐसे है जहां देशी एंव विदेशी मदिरा दुकाने आसपास ही थी। उनको चिन्हित तस्करी पर रोक लगाने एंव शासन के राजस्व को लेकर अलग-अलग स्थानो में खुलवाया जायेगा। जिला सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि सोमवार को दोपहर तक समूहों एंव उनके दर की सूची जारी हो जायेगी। साथ 1 फरवरी से शासन के निर्देशानुसार आन लाइन निविदा प्रक्रिया शुुरु हो जायेगी, जिसे 7 फरवरी को खोला जायेगा।
इन शराब दुकानों का हुआ परिवर्तन
माननीयों एंव समिति की अनुशंसा के बाद रीवा नगर निगम क्षेत्र की समान नाका देशी शराब दुकान हट कर रतहरा, पीटीएस देशी दुकान परिवर्तित होकर बिछिया एंव घोघर देशी शराब दुकान परिवर्तित होकर जय स्तंभ में खोली जायेगी। वहीं ग्रामीण अंचल में सेमरिया समूह से छिजवार देशी शराब दुकान हटकर बनकुइंया, सिरमौर/सेमरिया समूह से बैकुंठपुर समूह से देशी शराब दुकान हटकर मझियार सेमरिया, गुढ़ समूह से देशी शराब दुकान इटार हटकर दुआरी, मनगवां समूह से देशी मदिरा दुकान हटकर मनगवंा बस्ती, सिरमौर समूह से देशी मदिरा दुकान डभौरा से हटकर पनवार, मनगवां समूह के गढ से देशी शराब दुकान हटकर पहरखा, त्योंथर समूह से देशी मदिरा दुकान पटहट से हटकर गढ़ी, त्योथर समूह से देशी मदिरा दुकान चाकघाट से हटकर मांगी कोरांव एंव त्योथर समूह से देशी शराब दुकान त्योथर हट कर चंद्रपुर में खोली जायेगी।
शिवपुरी और रीवा ने मारी बाजी
इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर जैसे महानगर में बैठे जिले के आबकारी अधिकारी माननीयों एंव समिति से सांठगांठ बनाने के साथ ही शासन की नई नीति को असली जामा पहनाने के पहले ही औंधे मुंह गिर गये। महानगरों में वर्षो से जो दुकाने जहां थी वहीं जमीं रह गई। वहीं दूसरी ओर शासन की नई आबकारी नीति को असली जामा पहनाने में मुरैना में 4 दुकाने परिवर्तित हो रही है। वहीं महानगरों के इतर देखा जाये तो प्रदेश के शिवपुरी एंव रीवा जिला आबकारी कार्यालय में अधिकारियों ने अपने जिले की 12-12 दुकाने परिवर्तित करने के लिए माननीयों एंव समिति से अनुमोदन करवाते हुये बाजी मार दी।
इन शराब दुकानों का हुआ परिवर्तन
माननीयों एंव समिति की अनुशंसा के बाद रीवा नगर निगम क्षेत्र की समान नाका देशी शराब दुकान हट कर रतहरा, पीटीएस देशी दुकान परिवर्तित होकर बिछिया एंव घोघर देशी शराब दुकान परिवर्तित होकर जय स्तंभ में खोली जायेगी। वहीं ग्रामीण अंचल में सेमरिया समूह से छिजवार देशी शराब दुकान हटकर बनकुइंया, सिरमौर/सेमरिया समूह से बैकुंठपुर समूह से देशी शराब दुकान हटकर मझियार सेमरिया, गुढ़ समूह से देशी शराब दुकान इटार हटकर दुआरी, मनगवां समूह से देशी मदिरा दुकान हटकर मनगवंा बस्ती, सिरमौर समूह से देशी मदिरा दुकान डभौरा से हटकर पनवार, मनगवां समूह के गढ से देशी शराब दुकान हटकर पहरखा, त्योंथर समूह से देशी मदिरा दुकान पटहट से हटकर गढ़ी, त्योथर समूह से देशी मदिरा दुकान चाकघाट से हटकर मांगी कोरांव एंव त्योथर समूह से देशी शराब दुकान त्योथर हट कर चंद्रपुर में खोली जायेगी।
शिवपुरी और रीवा ने मारी बाजी
इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर जैसे महानगर में बैठे जिले के आबकारी अधिकारी माननीयों एंव समिति से सांठगांठ बनाने के साथ ही शासन की नई नीति को असली जामा पहनाने के पहले ही औंधे मुंह गिर गये। महानगरों में वर्षो से जो दुकाने जहां थी वहीं जमीं रह गई। वहीं दूसरी ओर शासन की नई आबकारी नीति को असली जामा पहनाने में मुरैना में 4 दुकाने परिवर्तित हो रही है। वहीं महानगरों के इतर देखा जाये तो प्रदेश के शिवपुरी एंव रीवा जिला आबकारी कार्यालय में अधिकारियों ने अपने जिले की 12-12 दुकाने परिवर्तित करने के लिए माननीयों एंव समिति से अनुमोदन करवाते हुये बाजी मार दी।