SATNA। सतना में एक हनीट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गैंग की महिला बॉस और उसके 4 साथियों को पकड़ लिया है। सतना के एक व्यापारी से इन्होंने 50 लाख की डिमांड की थी जिसमे 5 लाख ले भी लिए और 15 लाख का चेक ले लिया। जब डिमांड बढ़ी तो पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार छोटी सब्जी मंडी स्टेशन रोड के पास रहने वाले संजय जैन को इस गिरोह ने रजनी उर्फ रश्मि के जरिए अपने जाल में फंसा लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगे। लगभग तीन माह पहले रजनी ने रश्मि बनकर संजय जैन के मोबाइल पर फोन किया। धीरे-धीरे वह बात कर उसके करीब आ गई और प्यार की बाते होने लगी। प्यार बढ़ा तो बात मिलने-मिलाने तक पहुंची और मिलना भी हुआ। फिर उसे बाइपास रोड पर संगम बेला के पास अपने अस्थायी निवास पर बुलाया। संजय वहां पहुंचा तो रजनी उर्फ रश्मि के अन्य साथी वहां पहले से मौजूद थे। सभी ने संजय को पीटा, वीडियो बनाए और बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। बस यही से ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ। उससे लेडी ब्लैकमेलर ने 50 लाख रुपए की डिमांड कर दी। संजय ने असमर्थता जताई तो लेडी ब्लैकमेलर और उसकी गैंग ने उसे बदनाम करने का डर दिखाया। उन्होंने संजय से 5-5 लाख रुपए के 4 सेल्फ चेक भी ले लिए। गैंग ने उनमें से एक को कैश करा कर 5 लाख रुपए हड़प भी लिए लेकिन शेष चेक कैश नहीं हो पाए। जिसके बाद वह भड़के और उसके घर पहुंच पत्नी को भी धमकाया। मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने कार्यवही कर गैंग का बड़ा खुलासा किया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now







