रीवा। कोरोना की स्थिति जिले में भयावक रूप ले रही है, आलम यह है कि जिले में अब मरीजों की संख्या लगातार शतक पार आने लगी है, रविवार को मिले 120 मरीजों के बाद मंगलवार को 125 नए मरीज मिले है, इन मरीजों में अधिकतर मरीज सर्दी-जुखाम वाले कोरोना मरीजों के संपर्की हैं। बता दे कि कोरोना ने तीसरी लहर में अब तक शहरी क्षेत्र को बुरी तरह से गिरफ्त में लिया था लेकिन अब शहरी क्षेत्र की तरह गोविंदगढ़ क्षेत्र बड़ा प्रभावित क्षेत्र हो गया है। मंगलवार को मिले 125 मरीजों में 35 मरीज गोविदंगढ़ में मिले है, यह अब तक ग्रामीण अंचल में तीसरी लहर में मिली सबसे अधिक संख्या है। सोमवार को भी यहां 18 मरीज मिले थे जिनके संपर्कियों के सेंपल लिए गए तो उनमें भी कई सक्रमित मिले और कुछ सर्दी-जुखाम वाले नए संक्रमित मिले है। यह कहना गलत नहीं होगा कि मंगलवार को गोविदंगढ़ में कोरोना का महा ब्लास्ट हुआ है।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 59 नए मरीज मिले है, इनमें भी कोरोना संक्रमितो के संपर्की है व कुछ नए मरीज है। इसके अलावा 15 मरीज रायपुर कर्चु. क्षेत्र में नए मिले है। अब तक नईगढ़ी में संख्या कम आ रही थी लेकिन नईगढ़ी में भी अब नियमित नए मरीज मिलने लगे है। नईगढ़ी में 4 नए मरीज, सिरमौर में 8 नए मरीज, मऊगंज में दो नए मरीज, त्योंथर में 2 नए मरीज मिले है। बता दे कि मंलवार को गंगेव, हनुमना व जवा में राहत रही यहां कोई मरीज नहीं मिले हैं। बता दें कि लगातार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आलम यह है कि आंकड़ा पांच सैकड़ा के पार हो चुका है, हालांकि अब भी लोगो के बीच लापरवाही खुलेआम दिख रही है, प्रशासन के लगातार प्रयासो के बाद भी बिना मास्क व शोसल डिस्टेसिंग लोग दिख ही रहे हैं।
००००००००००००००