रीवा। कोरोना का संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए रोकपाना चुनौती बनता जा रहा है, बाहरी क्षेत्र के अलावा अब जेल में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, रविवार से हुई शुरुआत के बाद लगातार मरीज अब सोमवार को भी मिले है। जेल से संबंधित चार की रिपोर्ट सोमवार को भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सोमवार को जिले भर में कुल 92 नए कोरोना संक्रमित मिले है हालांकि एक दिन पूर्व मिले मरीजों से संख्या 28 कम है लेकिन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, इन मरीजांं के साथ आंकड़े पांच सैकड़ा के करीब पहुंच चुके है और साढ़े तीन सैकड़ा से अधिक एक्टिव केस भी हैं। बता दे कि सोमवार को मिले संक्रमित में सबसे अधिक उम्र 85 वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह शहरी क्षेत्र के पद्मधर कलोनी के पीछे रहती हैं, इनके साथ ही इनके घर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती व 14 वर्षीय किशोरी भी संक्रमित हैं। उर्रहट में रहने वाले कपल भी संक्रमित मिले हैं। सोमवार को सबसे कम उम्र 14 वर्ष के तीन मरीज नए मिले है।
बता दे कि 92 मरीजों में 59 मरीज तो शहरी क्षेत्र के ही है, इसके अलावा कोरोना ब्लास्ट सोमवार को गोविंदगढ़ में हुआ है, जहां एक साथ 18 मरीज मिले है, यह ग्रामीण क्षेत्र में तीसरी लहर में मिली जिले भर में सबसे अधिक संख्या है। एक मरीज नईगढ़ी, 4 मरीज रायपुर कर्चु., एक गंगेव, 6 मरीज सिरमौर, 2 मरीज हनुमना व 1-1 मरीज जवा व त्योंथर में मिले हैं। बता दें कि 1511 सेंपलो की जांच में सोमवार को 92 पॉजिटिव मिले है। आरटीपीसीआर में 1372 व एंटीजेन में 139 सेंपलो की जांच हुई थी। बता दे कि अब तक मिले मरीजों में अधिक संक्रमण का असर उन्हीं पर हो रहा है जिनको वैक्सीन की दोनो डोज नहीं लगी है, सोमवार को जिस युवक की मौत हुई, उसे भी वैक्सीन के दोनो डोज नहीं लगे थे, शायद इसी का असर रहा कि युवक 24 घंटे भी कोरोना से जंग नहीं लड़ सका।
००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now