विंध्य,वाणी, रीवा। शहर में संचालित कई बारात घर इतने निरंकुश हो गये हैं कि उन्हें बारात घर संचालन के लिए बनाये गये नियमों की भी कोई परवाह नहीं रह गई है। शादी विवाह, तिलकोत्सव या फिर किसी भी उत्सव के दौरान बारात घरों में भारी सख्या में लोग एकत्र होते हैं लेकिन बारात घर संचालकों ने रुपया कमाने के फेर में सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। शहर में सैकड़ा भर से अधिक संचालित बारात घरों में 31 बारात घर ऐसे हैं जिन्होंने अपने बारात घरों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना तो दूर इसके लिए आवेदन तक नहीं किया है। नगर निगम ने इन बारात घरों को नोटिस जारी कर सभी को फायर सेफ्टी प्लान एवं सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
नगर निगम ने नोटिस में सभी बारात घरो ंमें सुरक्षा के लिहाज से फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना जरूरी बताया है। नगर निगम रीवा के फायर शाखा ने शहर में संचालित मैरिज गार्डन एवं विवाह घरों में फायर सेफ्टी प्लान एवं सर्टिफिकेट नहीं होने पर सख्त रुख अपनाते हुए कुल 31 मैरिज गार्डन एवं बारात घरों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार फायर सेफ्टी प्लान एवं सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम द्वारा जारी नोटिस के अनुसार संबंधित बारात घर संचालकों द्वारा नगर पालिका पोर्टल पर फायर सेफ्टी प्लान एवं सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम एवं नेशनल बिल्डिंग कोड के प्रावधानों के तहत सभी मैरिज गार्डन में अग्निशमन यंत्र, प्रशिक्षित कर्मचारी एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं अनिवार्य की गई हैं। आग संबंधी किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सभी बारात घरों में फायर सेफ्टी सिस्टम अनिवार्य है। बिना फायर सेफ्टी सिस्टम के किसी भी बारात घर को संचालित नहीं करने दिया जाएगा।
नगर निगम द्वारा जिन प्रमुख बारात घरों को नोटिस जारी किया गया है उनमें प्रमुख रूप से मिलन वाटिका, पंचम पैलेस, बृज वाटिका, पुष्पांजलि गार्डन, साधुश्री गार्डन, ओम श्री पैलेस, दुल्हन मैरिज गार्डन, दुल्हन पैलेस, कान्हा श्री गार्डन, आशीर्वाद विवाह घर, मंगलम गार्डन, सन एंड मून गार्डन, गंगोत्री गार्डन, रॉयल कैसल गार्डन, युग गार्डन एवं वृंदावन गार्डन सहित अन्य मैरिज गार्डन शामिल हैं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और फायर सेफ्टी मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




