रीवा। जिले में गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में काफी ईजाफा हुआ है, नए 176 कोरोना संक्रमित जिले में मिले है, बीते दो दिनों की बात करे तो 303 नए मरीज मिल चुके है। बता दे कि गुरुवार को मिले संक्रमितों में कैदी सहित कलेक्ट्रेट में कार्यरत महिला कर्मचारी, इसके अलावा जिला अस्पताल की 52 वर्षीय महिला चिकित्सक, नौवी वटालियन के कई दो जवान सहित अन्य संक्रमित मिले हंै। बता दें कि गुरुवार को जिले संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। कुल संक्रमित में गुरुवार को 60 संक्रमित शहरी क्षेत्र, 25 संक्रमित रायपुर, 24 संक्रमित गंगेव, 19 मरीज हनुमना, 14 मरीज गोविंदगढ़, 13 मरीज मऊगंज, 11 मरीज सिरमौर में व 6 त्योंथर सहित 4 नए मरीज नईगढ़ी में कोरोना संक्रमित मिले है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के ठीक दूसरे दिन बढ़ी मरीजों की संख्या सेस्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल मरीजों को उपचार अधिकतर का होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 1510 सेंपलो की जांच की गई जिसमें 176 नए संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर में 1361 सेंपल जांचे गए जिसमें 176 व एंटीजेन में 149 सेंपल जांचे गए जिसमें शून्य संक्रमित मिले हैं।
००००००००००००००